ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को साड़ी के साथ इन तरीकों से करें कैरी

अगर आप साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को साड़ी के साथ पहनने का मन बना रही हैं तो इन छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करें।

oxidised jwellery styling tips in hindi

साड़ी एक ऐसा एथनिक वियर है, जिसे किसी भी ओकेजन पर आसानी से कैरी किया जा सकता है। आमतौर पर, हम सभी ऑफिस से लेकर पार्टी तक साड़ी को स्टाइल करते हैं। यूं तो साड़ी देखने में बेहद ही ग्रेसफुल लगती है, लेकिन अगर इसके साथ ज्वैलरी को सोच-समझकर स्टाइल किया जाए तो इससे आपका लुक और भी अधिक निखर जाती है।

साड़ी के स्टाइल के अनुसार आप पर्ल से लेकर कुंदन, डायमंड व गोल्ड ज्वैलरी आदि कई तरह की एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं। लेकिन ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी की बात ही कुछ और है। इसे आप कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को कैरी कर सकती हैं-

पहनें स्टेटमेंट नेकपीस

hina khan styling tips

अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं और साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में स्टेटमेंट नेकपीस पहननाअच्छा विचार हो सकता है। कोशिश करें कि आप साड़ी के साथ डिज़ाइनर ब्लाउज और स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को स्टाइल करें। यह आपके स्टाइल को इंडो-वेस्टर्न लुक देता है। ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ आप अपनी आइज को बोल्ड लुक दें।

इसे जरूर पढ़ें-स्टेटमेंट ज्वैलरी को इस तरह करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद गार्जियस

स्टाइल करें नेकपीस और इयररिंग्स

अगर आप साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहनते समय एक बैलेंस लुक चाहती हैं तो ऐसे में ऑक्सीडाइज्ड नेकपीस के साथ मैचिंग इयररिंग्स को भी स्टाइल किया जा सकता है। यह एक ग्रेसफुल लुक है और डे टाइम या इवनिंग टाइम में अगर आप कहीं बारह जा रही हैं तो ऐसे में आप साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड नेकपीसके साथ इयररिंग्स को कैरी करें। जब आप इन दोनों को एक साथ पहन रही हैं तो इनमें से एक लाइट व दूसरा हैवी हो।

पहनें झूमके

how to wear jhumka with saree

झूमके या चांदबाली ऐसी इयररिंग्स हैं, जो साड़ी के साथ बेहद अच्छी लगती हैं। अगर आप भी साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को मिनिमम तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में झूमके को स्टाइल किया जा सकता है। वहीं, अगर आप किसी खास अवसर के लिए तैयार हो रही हैं तो ऐसे में आप साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को पेयर किया जा सकता है। यह इयररिंग्स प्लेन साड़ी के साथ काफी अच्छे लगते हैं। आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मेकअप को मिनिमम ही रखें।

पहनें लॉन्ग नेकपीस और चोकर

how to style statement neckpeas

अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन या फिर फैमिली फंक्शन में जा रही हैं तो ऐसे में आप ऑक्सीडाइज्ड चोकर के साथ लॉन्ग नेकपीस को स्टाइल करें। इसके साथ आप सटल इयररिंग्स को पहनें। इससे आपका लुक बेहद ही ग्रेसफुल नजर आएगा। वहीं, मेकअप को आप सटल रखने की कोशिश करें। इससे आपका लुक बेहद ही अच्छा लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें-हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट डिजाइन

ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स की करें स्टैकिंग

अगर आप साड़ी में अपने लुक को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स की स्टैकिंग कर सकती हैं। आमतौर पर, व्हाइट कुर्ती या फिर वेस्टर्न वियर के साथ ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स की स्टैकिंग की जाती है। लेकिन साड़ी के साथ भी यह लुक काफी अच्छा लगता है। अगर आप ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स की स्टैकिंग कर रही हैं तो ऐसे में नेकपीस को अवॉयड करें। अगर आप चाहें तो ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्सको स्टाइल कर सकती हैं।

तो अब आप भी साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को इन अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करें और अपने लुक को खास बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP