क्यों काली ब्रा पहनने के लिए किया जाता है मना

आपने अक्सर ब्रा और पैंटी को लेकर कई सारे मिथकों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानती हैं कि काले रंग से इसका क्या कनेक्शन है? 

Why you should not wear black bra

जब भी अंडरगारमेंट्स की बात होती है तो अलग-अलग रंग, अलग-अलग डिजाइन और वेराइटी के ऑप्शन उपलब्ध होते हैं। कपड़ों के लिए तो हमेशा ब्लैक को क्लासी और एलीगेंट माना जाता है, लेकिन अगर बात की जाए अंडरगार्मेंट्स की तो ब्रा और पैंटी में ब्लैक रंग पहनने को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां होती हैं। काले रंग को अशुभ भी माना जाता है, लेकिन क्या काली ब्रा और पैंटी पहनने से मना करने का कोई और भी कारण हो सकता है?

आज हम सिलसिलेवार तरीके से काली ब्रा और पैंटी और इससे जुड़े मिथकों के बारे में बात करेंगे। आखिर क्यों ऐसा माना जाता है कि ये अच्छी नहीं होती है।

क्यों मना किया जाता है काली ब्रा पहनने से?

कुछ समय पहले एक वॉट्सएप फॉरवर्ड मैसेज बहुत वायरल हो रहा था। इसमें लिखा था कि काली ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बहुत बढ़ जाता है। इसके पीछे साइंटिफिक कारण भी बताए गए थे। उस मैसेज में लिखा था कि सूरज की किरणें ब्लैक ब्रा ज्यादा सोखती है और इसलिए इससे कैंसर बढ़ता है।

black undergarments myths

क्या है फैक्ट?

ब्रा और ब्रेस्ट कैंसर का कोई भी सीधा ताल्लुक नहीं है। ब्लैक ब्रा पहनने से इसलिए मना किया जाता है क्योंकि भारत में 6-8 महीने गर्मी होती है और इसमें पसीना ज्यादा आने की गुंजाइश रहती है। ब्लैक ब्रा गर्मी ज्यादा सोख सकती है ये तो सच है, लेकिन इसकी वजह से कैंसर नहीं हो सकता। इसको लेकर कई रिसर्च हुई है, लेकिन सभी ये बताती हैं कि ब्रा का कैंसर से कोई सीधा ताल्लुक नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों महिलाओं की ब्रा में बना होता है Bow? जानें इससे जुड़े कई फैक्ट्स

ब्लैक पैंटी को क्यों नहीं माना जाता अच्छा?

ब्लैक ब्रा से जुड़ी बात तो हमने कर ही ली, लेकिन ब्लैक पैंटी को भी गलत माना जाता है। कई लोगों का मानना है कि इसे पहनना महिलाओं के लिए अच्छा नहीं होता है। पर क्यों? इससे जुड़े मिथक सर्च करते समय मैंने कई अजीब बातें पढ़ीं, इसमें 'ब्लैक अंडरवियर का मतलब आप हाइपर सेक्शुअल हैं' से लेकर 'ब्लैक अंडरवियर महिलाओं के लिए अशुभ होती है' जैसी बातें भी शामिल थीं।

क्या है फैक्ट?

ब्लैक रंग का अंडरवियर से कोई ताल्लुक नहीं है। इसका एक कारण ये समझा जा सकता है कि महिलाओं को व्हाइट डिस्चार्ज होता है और वेजाइना का ये डिस्चार्ज एसिडिक होता है। इसके कारण वेजाइनल एरिया में अंडरवियर का रंग बदल जाता है। व्हाइट डिस्चार्ज हो या फिर अंडरवियर का रंग बदलने की बात ये दोनों ही काले रंग पर ज्यादा दिखता है। इसलिए शायद इसे पहनने को लेकर ये सब कहा जाता है।

इसके अलावा, सूरज की गर्मी का असर तो ज्यादा होता ही है, लेकिन अगर इसे लेकर मिथक की बात करें तो काले रंग से कोई भी असर नहीं होता है।

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं ब्रा का फुल फॉर्म? इन फैक्ट्स के बारे में शायद आपको न पता हो

क्या पैडेड ब्रा से होती है दिक्कत?

कई लोगों का मानना है कि हेल्थ के लिए पैडेड ब्रा ठीक नहीं होती है, लेकिन यहां पर अलग-अलग राय देखी जा सकती है। दरअसल, पैडेड ब्रा कुछ महिलाओं के लिए जरूरत बन जाती है जिन्हें हमेशा निपल दिखने की परेशानी होती है। हैवी बस्ट वाली महिलाओं के लिए ये उनके बॉडी शेप पर निर्भर करता है। पैडेड ब्रा अगर अंडरवायर नहीं है तो ये आपको दिन भर में ज्यादा परेशानी नहीं देगी।

इसके अलावा, अगर मिथकों की बात करें तो हम आपको और भी कई मिथकों के बारे में बताते हैं जो बिल्कुल सच नहीं हैं-

  • नेट की पैंटी से सेक्स ड्राइव ज्यादा होती है
  • अंडरवायर ब्रा से कैंसर होता है
  • कपड़ों के अंदर सफेद ब्रा नहीं दिखती है
  • आपका ब्रा साइज बदलता नहीं है
  • शेप वियर सिर्फ मोटी महिलाओं के लिए होता है
  • अपने साइज से एक साइज छोटा शेप वियर पहनना चाहिए

ये सारी बातें सिर्फ मिथक ही हैं और ब्रा, शेप वियर और पैंटी का साइज डिफाइन करने के अलग-अलग तरीके होते हैं। इन मिथकों पर यकीन न करें और साइंटिफिक फैक्ट्स बताने के लिए तो हम हैं हीं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: BoldDiva/ Shutterstock/ Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP