भारतीय महिलाओं को साड़ी पहनने का बहुत शौक होता है। ऐसे में अधिकतर महिलाएं नई-नई डिजाइनर प्रिंटेड साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको टसर सिल्क साड़ी के बारे में बताएंगे। इस तरह की साड़ी को खरीदते समय आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में। अगर आप भी टसर सिल्क साड़ी खरीदने का सोच रही हैं, तो खरीदने से पहले खितीश पांड्या जो ईको टसर के फाउंडर हैं, उनकी बताई गईइन 5 टिप्स के बारे में जानें। इससे आप सही वैरायटी की साड़ियों को खरीद पाएंगे।
टसर सिल्क की वैरायटी
सबसे पहली जब भी आप टसर सिल्क साड़ी की खरीदारी करें, तो इसमें अलग अलग तरह की वैरायटी जरूर देखें। आपको टसर सिल्क में सादी, ब्लॉक प्रिंटेड, कढ़ाई वाली, मधुबनी या हाथ से पेंट की गई टसर सिल्क देखने को मिल जाएगी।
साड़ी का कलर
इसके अलावा आप साड़ी के रंग का चयन अच्छे से करें आप अपनी स्किन के टाइप के हिसाब से अपनी साड़ी का कलर चुन सकती हैं। आप चाहें तो बेज, रस्ट, ऑलिव, गोल्ड और इंडिगो जैसे कलर को चुन सकती हैं.
ब्लाउज का चुनाव
जब भी आप टसर सिल्क साड़ी खरीदे तो उससे पहले साड़ी के हिसाब से ब्लाउज का चयन पहले कर लें, क्योंकि ब्लाउज आपके साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बनाने में बहुत मदद करता है। स्टाइलिश ब्लाउज आपके लुक को खूबसूरत बना सकता है।
यह भी पढ़ें:Blouse के Designs: हर तरह के साड़ी लुक को स्टाइलिश बना देंगे ये 4 स्टाइलिश ब्लाउज, देखें डिजाइन
साड़ी ड्रेप
यही नहीं जब भी आप साड़ी खरीदें तब आप सबसे पहले इसके प्रिंट और वर्क को जरूर देखें और उसी के हिसाब से ड्रेप भी करें। क्योंकि साड़ी ड्रेपिंग टिप्स भी आना बहुत जरूरी होता है। आप अलग अलग तरह से साड़ी को ड्रेप कर अपने लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं।
मैचिंग एक्सेसरीज भी करें शामिल
आप अपनी टसर सिल्क साड़ी खरीदते समय उसके साथ पहनने के लिए मैचिंग एक्सेसरीज का भी बहुत ध्यान रखें। आप अपनी साड़ी के प्रिंट और कलर के हिसाब से कुंदन डिजाइन ज्वेलरी भी देख सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Back Blouse Designs: नई नवेली दुल्हन अपने ब्लाउज को ऐसे कराएं डिजाइन, सिंपल साड़ी भी दिखेगी स्टाइलिश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit -fabricbysinghanias
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों