गर्मियों का मौसम आते ही कंफर्टेबल कपड़ों की तलाश शुरू हो जाती है। ऐसे में सभी उन कपड़ों को स्टाइल करना चाहते हैं, जो बॉडी को कूल और स्टाइलिश लुक दे सकें। गर्मियों में लंबे समय तक टाइट जींस पहनने के कारण आपकी थाईज पर रैशेज भी आ सकते हैं, इसलिए आपको इस तरह के मौसम में टाइट जींस को अवॉइड करना चाहिए, वहीं जींस की जगह आपको इन स्टाइलिश पैंट्स को स्टाइल करना चाहिए।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको तरह-तरह के स्टाइलिश समर पैंट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें गर्मियों के मौसम में आप अपनी वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं गर्मियों के मौसम के लिए इन बेस्ट पैंट्स पर।
प्लाजो पैंट्स-
आजकल प्लाजो पैंट्स काफी ट्रेंड में है। इसे आप वेस्टर्न वियर के साथ-साथ एथनिक ड्रेसेस के रूप में कैरी कर सकती हैं। इस तरह के प्लाजो पैंट्स आपको कैजुअल, कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देते हैं। ऑफिस से लेकर कैजुअल पार्टीज तक ये पैंट्स सभी जगहों के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं।
टिप्स-
- इस तरह के प्लाजो पैंट्स व्हाइट शर्ट या क्रॉप टॉप के साथ काफी स्टाइलिश लगते हैं।
- आप चाहें तो अपने प्लाजो पैंट्स के साथ एथनिक लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। जहां कुर्तियों और मिनी ड्रेस के साथ भी आप प्लाजो पैंट्स कैरी कर सकती हैं।
प्रिंटेड पैंट्स-
प्रिंटेड पैंट्स का ट्रेंड एक बार लौटकर दोबारा वापिस आ गया है, बॉलीवुड डीवाज से लेकर टीवी इंडस्ट्री की हंसीनाओं तक कई सेलेब्स प्रिंटेड पैंट्स में स्पॉट कर चुके हैं। ऐसे में आप गर्मी के मौसम में प्रिंटेड पैंट्स को अपनी वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं।
टिप्स-
- इन प्रिंटेड पैंट्स को आप प्लेन क्रॉप टॉप या कॉर्सेट टॉप्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
- आप चाहें तो इस तरह के पैंट्स के साथ लूज शर्ट कैरी कर सकती हैं।
वाइड लेग ट्राउजर्स-
वाइड लेग ट्राउजर्स आजकल डिमांड में हैं। इस तरह के ट्राउजर्स आपके ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट होते हैं, ऐसे में आप अपने स्टाइलिश टॉप्स के साथ वाइड लेग ट्राउजर्स को कैरी कर सकती हैं। वाइड लेग ट्राउजर को क्रॉप टॉप, टी-शर्ट या कुर्ती के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
टिप्स-
- वाइड लेग पैट्स के साथ हमेशा हील वाले स्नीकर्स को करें स्टाइल।
- आप प्रिंटेड वाइड लेग पैंट्स को कुर्ती के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
डेनिम Culottes-
Culottes सबसे कंफर्टेबल पैंट्स में से एक होते हैं। ऐसे में आप अपनी वॉडरोब में इस डेनिम Culottes को शामिल कर सकती हैं। इस तरह के पैंट्स को आप सर्ट या क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो ऐसे में Culottes पैंट्स लंबे समय तक स्टाइल करने के लिए सबसे बेस्ट होते हैं।
टिप्स-
- अगर आपकी थाइज हैवी हैं तो ऐसे में आपके लिए Culottes सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं।
- ब्लैक कलर के Culottes देखने में बेहद स्टाइलिश लगते हैं, ऐसे में आपको अपनी वॉडरोब में ब्लैक और ब्लू कलर के पैंट्स शामिल करने चाहिए।
कॉटन पैंट्स-
गर्मियों के मौसम के लिए कॉटन फैब्रिक के पैंट्स सबसे बेस्ट होते हैं। ऐसे में आपकी वॉडरोब में कॉटन फैब्रिक की पैंट्स जरूर होनी चाहिए। जिसे आप डिफरेंट टॉप्स या शॉर्ट कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं। कॉटन पैंट्स कई तरह की स्टाइलिश डिजाइन्स में आते हैं। ऐसे में आप अलग-अलग डिजाइन्स को अपनी वॉडरोब में ऐड कर सकती हैं।
टिप्स -
- इस तरह के पैंट्स को आप फॉर्मल और इनफॉर्मल दोनों ही लुक में स्टाइल कर सकती हैं।
- कॉटन पैंट्स के साथ आप स्लीक फ्लैट्स या बैली शूज कैरी कर सकती हैं।
तो ये हैं समर सीजन के लिए बेस्ट पैंट्स, जिन्हें पहन कर आप बेहद स्टाइलिश महसूस करेंगी। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों