Lohri 2024 Ethnic Looks for Women: कड़ाके की ठंड में लोहड़ी पार्टी के लुक्स को लेकर हैं कंफ्यूज, तो ट्राई करें ये खूबसूरत एथनिक आउटफिट्स

 Lohri 2024 Ethnic Looks for Women: लोहड़ी का त्योहार हर जगह धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हर कोई तैयार होकर इसे सेलिब्रेट करते हैं।

lohri party ethnic looks ideas

लोहड़ी का त्योहार आने वाला है। ऐसे में हर किसी ने अपनी तरफ से तैयारियां करनी शुरू कर दी है। किसी ने अपने लिए कपड़े खरीदे हैं तो किसी ने ज्वेलरी की शॉपिंग की है। लेकिन ठंड को देखते हुए हर किसी को ये लगता है कि ऐसा क्या वियर करें ताकि कम्फर्टेबल भी रहें साथ ही सुंदर दिखे। इसके लिए आप यहां बताए गए एथनिक आउटफिट्स को वियर कर सकती हैं। सर्दियों के हिसाब से ये काफी अच्छे रहते हैं और गर्माहट देते हैं।

वेलवेट सूट

अगर आपको सूट पहनने का मन है तो इसके लिए आप वेलवेट सूट को वियर कर सकती हैं। इसमें काफी अच्छे ऑप्शन और डिजाइन मिल जाते हैं। आजकल ये काफी ट्रेंड में भी है। इसमें आपको गोटा पट्टी डिजाइन वेलवेट सूट, मिरर वर्क वेलवेट सूट यहां तक की थ्रेड वर्क वेलवेट सूट भी मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप अच्छे से लोहड़ी को सेलिब्रेट कर सकती हैं। इस तरीके के सूट आप मार्केट से 1000 से 2000 रुपये में खरीद सकती हैं।

वेलवेट साड़ी

Velvet saree designs

एथनिक लुक के लिए साड़ी भी काफी अच्छा ऑप्शन है आप इसे भी लोहड़ी पर वियर कर (प्लाजो डिजाइन) सकती हैं। इसमें आपको फैंसी डिजाइन की साड़ियों के काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें आप लोहड़ी पर वियर कर सकती हैं। इसके लिए आप हैवी बॉर्डर वाली साड़ी ले सकती हैं। इसे आप ओपन पल्लू के हिसाब से बांध सकती हैं। इसकी खास बात ये होती है कि इसका ब्लाउज भी वेलवेट का होता है इसलिए इसमें ठंड भी कम लगती है। मार्केट में आपको ऐसी साड़ी के काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें आप 1000 से 2000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Latest Suit Design: इन सूट डिजाइन को शादी के बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूरत

पटियाला सूट

Patiala suit designs

लोहड़ी का त्योहार सेलिब्रेट करें और पटियाला सूट वियर न करें तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो (हैवी वर्क सूट) सकता। सर्दियों के लिए इसमें भी आपको वेलवेट सूट के काफी अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप चाहें तो फुल स्लीव्स के बनारसी सूट को भी ले सकती हैं। इसमें भी आप काफी सुंदर नजर आएंगी। इसे आप मार्केट से 500 से 1000 में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: वेलवेट फैब्रिक से बने लूज सलवार-सूट में आप दिखेंगी कमाल

इन एथनिक आउटफिट्स को लोहड़ी पर वियर करें और ठंड में अच्छे इस दिन को सेलिब्रेट करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP