ईद के मौके पर हर कोई खूबसूरत लगने के लिए आप अलग-अलग स्टाइल के कपड़े सर्च करेंगी। फिर उन्हें अच्छी एक्सेसरीज के साथ वियर करेंगी। कई महिलाएं सिंपल सूट खरीदेंगी। वहीं कुछ हैवी डिजाइन वाले सूट खरीदना पसंद करेगी। आपको भी इस बार ईद पर हैवी वर्क के सूट डिजाइन को ट्राई करना चाहिए।
इससे आपका लुक निखरकर आता है। साथ ही इन्हें पहनकर फेस्टिवल फील भी आती है। आप इसमें अलग-अलग वर्क वाले हैवी सूट ले सकती हैं। दिखने में खूबसूरत होंगे और पहनने के बाद आपके स्टाइल को और यूनिक बनाएंगे।
शरारा सूट
ईद का मौका हो और शरारा न पहना जाए ऐसा हो नहीं सकता। इस बार आपको शिमर वर्क शरारा सूट सेट को ट्राई करना चाहिए। ये दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। आप इसके साथ लाइट दुप्पटा कैरी करें। इस लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए साथ में लाइट ज्वेलरी और लाइट मेकअप करें। सूट वर्क हैवी होने के कारण साथ में पहनने वाली चीज जितनी लाइट होगी लुक उतना खूबसूरत नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें : Eid 2023: ईद पर ट्राई करें ये लुक्स,लगेंगी हूर की परी
पैंट सूट
मार्केट में आपको कई सारे सूट डिजाइन मिल जाएगे। जिन्हें आप रोजाना पहन सकती हैं। इस बार आप हैवी वर्क वाले पैंट सूट के इस डिजाइन को ट्राई करके देंखे। ये पूरा सिंपल है लेकिन गले पर हुए वर्क के कारण ये हैवी लुक देगा। इसमें आप हाफ स्लीव्स, हैवी वर्क फुल स्लीव्स अपने हिसाब से रखवा सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा नेट का लें। क्योंकि इसको ओढ़ने के बाद भी डिजाइन दिखाई देगा। मेकअप को लाइट रखें और सूट के साथ मोजरी या फिर जूती को वियर करें।
पटियाला सूट
पटियाला सूट एक बार फिर वापस ट्रेंड में आ गए हैं। आप भी इन्हें ईद लुक (ईद स्पेशल लुक) में एड कर सकती हैं। ये पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। अगर आपकी शादी के बाद पहली ईद है तो ये डिजाइन ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है। इसकी हैवी एम्ब्रॉयडरी ने इस सूट लुक को और खूबसूरत बना दिया है। आप चाहे तो अपनी स्किन टोन के हिसाब से सूट के कलर को चूज कर सकती हैं। इसकी खास बात ये होती है कि, आप चाहे तो बिना ज्वेलरी के भी इसे स्टाइल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : ईद पार्टी के लिए इन एथनिक आउटफिट्स को करें ट्राई
ईद पर यूनिक लगने के लिए एक बार जरूर इन सूट स्टाइल को ट्राई करें और अपने आइडिया हमारे कमेंट सेक्शन पर शेयर करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों