Passa Styling Tips: आपके श्रृंगार को परफेक्ट लुक देंगे पासा के ये लेटेस्ट डिजाइंस, यूं करें स्टाइल

अगर आप अपने लुक को क्लासी बनाना चाहते हैं, तो पासा यानी झूमर के साथ पासा स्टाइल कर सकते हैं। इसके लेटेस्ट डिजाइन हम आपको साथ साझा कर रहे हैं, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। 
image

एक वक्त था जब रानियों के ज्वेलरी में पासा भी शामिल होता था। यह उस वक्त उनके ऐश्वर्य और रॉयल्टी का प्रतीक था। समय के साथ, यह प्राचीन कपड़े और ज्वेलरी के साथ जुड़ा हुआ यह आइटम आज भी फैशन की दुनिया में अपनी खास जगह बनाए हुए है। आज भी कई महिलाएं ऐसी हैं जो ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ पासा पहनना पसंद करती है।

महिलाएं लहंगा या साड़ी के साथ झूमर पहनना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। यहीवजह है कि मार्केट में आपको कई तरह के झूमर के लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो यकीनन पाकिस्तानी झूमर आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेंगें।

ऐसा इसलिए क्योंकि पासा या झूमर फैशन ट्रेंड का एक अहम हिस्सा है, जिसे महिलाएं पारंपरिकतौर पर पहनती आई हैं। इसलिए अगर आप भी पासा के लेटेस्ट डिजाइन की तलाश कर रही हैं, तो यकीनन इस लेख में बताए गए डिजाइन्स आपको पसंद आएंगे।

इसके अलावा, आप जानेंगे कि इसे स्टाइल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोगों को पता ही नहीं है कि पासा कैसे स्टाइल किया जाता है।

पर्ल पासा डिजाइन

Diamond Pasa Design

यह पासा हमेशा ट्रेंड में बना रहता है, क्योंकि इसे मोतियों के साथ डिजाइन किया जाता है। खास बात यह है कि इसके मोती कभी पुराने नहीं होते और हमेशा चमकते रहते हैं। हालांकि, इसमें आपको सोने और चांदी के साथ मोतियों के डिजाइन भी मिलेंगे। यह पासा बेहद एलीगेंट और क्लासी लगते हैं, जिसे हल्के मेकअप और सॉफ्ट हेयरस्टाइल के साथ पेयर करें। अगर आपकी ड्रेस गोल्डन या ऑफ व्हाइट है, तो पर्ल पासा का चुनाव एकदम सही रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें-Eid Look: पासा के ये 4 लेटेस्ट डिजाइंस ईद के मौके पर पहन सकती हैं आप, दिखेंगी लाजवाब

कुंदन पासा डिजाइन

मार्केट में कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी की डिमांड हमेशा बनी रहती है। यह पासा न सिर्फ दिखने में अच्छा लगता है, बल्कि वियर करने के बाद भी क्लासी लुक देता है। इसे किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ स्टाइल किया जा सकता है। वहीं, अगर आप चाहें तो कुंदन पासा को आप हैवी लहंगा, साड़ी या शरारा के साथ पहन सकती हैं। इसे सिंपल मांग टीका या माथा पट्टी के साथ पेयर करें और बालों को साइड से खुला रखें।

मीनाकारी पासा डिजाइन

passa jewellery designs

मीनाकारी के रंग-बिरंगे डिज़ाइन्स हमेशा क्लासी लुक देने का काम करते हैं। इन डिजाइन्स में आपको लाल, हरा, नीला जैसे रंगों का खूबसूरत मेल मिलेगा। यह सारे डिजाइन किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट को और भी खास बना देता है।

स्टाइल की बात करें तो इसे आप हल्दी और मेहंदी जैसे फंक्शन में पहन सकती हैं। इसे चमकदार लहंगे या अनारकली सूट के साथ स्टाइल करें।

मल्टी लेयर पासा

मल्टी लेयर पासा में आपको कई लेयर मिलती हैं, जो हमें शाही लुक देती हैं। इसमें मोती, कुंदन, और कई तरह की स्टोन वर्क भी हो सकते हैं। यह डिजाइन दिखने में बहुत रिच और ग्रैंड लगता है।

इसे खासकर शादी या बड़े फंक्शन में पहना जा सकता है। आप इसे हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे या साड़ी के साथ पेयर करें। बालों को हल्के कर्ल्स में छोड़ें, ताकि पासा अच्छी तरह से नजर आए।

इसे जरूर पढ़ें-अपनी शादी के दिन रॉयल लुक पाने के लिए इन पासा डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन

झूमर पासा

passa designs price

झूमर पासा में मुगल रानियों की छाप मिलती है, जिसमें डिजाइन झूमर की तरह दिखता है। यह बहुत ही यूनिक और रॉयल लुक देता है, खासकर जब इसे सही तरीके से स्टाइल किया जाए।

इसके अलावा, आप इसे ट्रेडिशनल और हैवी ड्रेस के साथ स्टाइल करें। बालों को बन में सेट करें ताकि पासा पूरी तरह से नजर आए। इस लुक के साथ बड़े इयररिंग्स और हल्का नेकलेस पहना जा सकता है।

पासा पहनने के कुछ खास स्टाइलिंग टिप्स

  • पासा पहनते समय बालों को साइड से खुला छोड़ें या हल्का बन बना लें। इससे पासा का डिजाइन ज्यादा अच्छा दिखेगा।
  • अगर आप पासा पहन रही हैं, तो बहुत भारी ज्वेलरी न पहनें। सिम्पल नेकलेस और छोटे इयररिंग्स ही काफी हैं, ताकि पासा पर ज्यादा ध्यान दें।
  • पासा अपने आप में एक स्टेटमेंट ज्वेलरी है, इसलिए मेकअप को सॉफ्ट और नेचुरल रखें। ज्यादा हैवी मेकअप से आपका लुक भड़कीला लग सकता है।
  • पासा पहनते समय अपनी ड्रेस का ध्यान रखें। इसे ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ही पहनें- जैसे कि लहंगा, साड़ी, शरारा या अनारकली सूट।

इसके लेटेस्ट डिजाइन्स और सही स्टाइलिंग के साथ, आप किसी भी खास मौके पर ग्लैमरस और खूबसूरत दिख सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP