इस रक्षाबंधन साड़ी-सूट नहीं, पहनें ऐसे हैवी Co-ord Set...लुक दिखेगा फैशनेबल

heavy co ord sets for raksha bandhan 2025: यदि आप भी हर बार रक्षाबंधन पर वहीं साड़ी और सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं तो आज हम आपके लिए खूबसूरत हैवी को-ऑर्ड का कलेक्शन लेकर आए हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर अपना रक्षाबंधन लुक गॉर्जियस बना सकती हैं।
Silk co-ord set designs for festivals

रक्षाबंधन का त्योहार बेहद नजदीक है। ऐसे में लड़कियां किसी भी फेस्टिवल से पहले बेहद एक्साइटेड रहती हैं। दरअसल, उन्हें हर मौके पर कुछ यूनिक लुक में नजर आना होता है। जिसके चलते उन्हें अपना लुक सलेक्ट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में अब भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन का त्योहार बेहद नजदीक है। ऐसे में यदि आप अभी तक अपने लुक को लेकर परेशान हैं और इस बार आप फैशन ट्रेंड के हिसाब से अपना लुक सेट करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ को-ऑर्ड सेट लेकर आए हैं। ऐसे में आप इस रक्षाबंधन साड़ी और सूट नहीं बल्कि इन हैवी और डिजाइनर को-ऑर्ड सूट से खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं। को-ऑर्ड सूट के इन डिजाइंस को हर उम्र की महिलाएं पहनकर कंफर्ट और स्टाइल का तड़का लगा सकती हैं। यह आपको आसानी से किसी मार्केट या ऑनलाइन खरीद सकती हैं। अगर आपने अभी तक अपना रक्षाबंधन लुक डिसाइड नहीं किया है तो आप इस लेख में दिखाए जा रहे को-ऑर्ड सेट से इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक गॉर्जियस बना सकती हैं।

सिल्क को-ऑर्ड सेट

इस रक्षाबंधन आप इस तरह का सिल्क फैब्रिक वाला को-ऑर्ड सेट ले सकती हैं। मस्टर्ड येलो कलर के इस को-ऑर्ड सेट पर थ्रेड का वर्क किया गया है। नेकलाइन से लेकर बाजू और कुर्ते के बॉर्डर पर थ्रेड वर्क वाले फ्लावर काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इस तरह के कलर और प्रिंट फेयर स्किन टोन पर खूब जंचते हैं। इनके संग आप कुंदन झुमकी, गले में गोल्ड चेन और मेकअप को ग्लॉसी टच दें। साथ में, ओपन स्ट्रेट हेयर स्टाइलिश बना देंगे। इस को-ऑर्ड सेट के साथ आप वेज हील्स पेयर करें। यह को-ऑर्ड यंग गर्ल्स से लेकर हर उम्र की लेडीज कैरी कर सकती हैं।

silk co ord set

टिशू को-ऑर्ड सेट

आजकल टिशू फैब्रिक के ऑउटफिट काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में यदि इस रक्षाबंधन यंग गर्ल्स अपने लुक को मॉडर्न टच देना चाहती हैं तो टिशू फैब्रिक वाले को-ऑर्ड को इस बार खरीद सकती हैं। यह को-ऑर्ड आपके लुक को ग्लैमरस टच देंगे। इनके संग आप बोल्ड मेकअप, स्मोकी आई मेकअप और साथ में फंकी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इस को-ऑर्ड की कुर्ती वन शोल्डर है जबकि बॉटम में शरारा पहना हुआ है। इस को-ऑर्ड के साथ आप ट्राएंगल शेप के सिल्वर इयररिंग्स पहनें। साथ में सिल्वर हाई हील्स आपके लुक को ग्रेसफुल बना देंगे।

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift: रक्षाबंधन पर बहन को दें स्टाइलिश पोटली बैग, यहां देखें खूबसूरत डिजाइंस

satin co ord set

कॉटन को-ऑर्ड सेट

यदि आपको इस रक्षाबंधन सिंपल सोबर और क्लासी लुक में नजर आना है तो आप इस तरह का कॉटन को-ऑर्ड सेट कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को डिसेंट बना देंगे। इस को-ऑर्ड सेट का बॉटम पेंट स्टाइल में प्लेन है। जबकि शार्ट कुर्ती पर मल्टीकलर प्रिंट की कढ़ाई की गई है। ऐसे में लुक काफी डिसेंट लग रहा है। इस को-ऑर्ड के साथ आप व्हाइट स्टड इयररिंग्स पहनें। साथ में मेकअप को न्यूड रखें और पैरों में फ्लैट फुटवियर आपके लुक को परफेक्ट लुक देंगे। ऐसे को-ऑर्ड आपको कलर में भी मिल जाएंगे। आप उन्हें अपनी चॉइस के हिसाब से ले सकती हैं।

cotton co ord set

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में कूल लुक के लिए बेस्ट है ये 3 तरह के को-ऑर्ड सेट्स, इस तरह करें स्टाइल

Image Credit: Myntra/Sadika/QUNIC/Tikhi Imli

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP