Christmas Party Black Dress: क्रिसमस पार्टी में स्टाइल करें ब्लैक ड्रेस, देखें सबसे अलग डिजाइन

क्रिसमस पार्टी में स्टाइल ये ब्लैक ड्रेस। इसमें आपका लुक ही अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको अलग तरह के डिजाइन मिल जाएंगे।
image

पार्टी में अच्छा दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर कुछ ऐसे डिजाइन वाले कपड़ों को सर्च करते हैं, जिन्हें वियर करके हम अच्छे नजर आएं। साथ ही, आप ओकेजन के हिसाब से भी अपने लिए कपड़ों को चूज कर सकती हैं। क्रिसमस पार्टी में जानें के लिए आप ब्लैक कलर की ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इसे वियर करके आप सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएंगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की ड्रेस को आप वियर कर सकती हैं।

ब्लैक कलर गाउन करें स्टाइल

Black gown dress

इस तस्वीर में भूमि पेडनेकर ने ब्लैक कलर के गाउन को वियर किया है। इस तरह के गाउन में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी इसी तरह के गाउन को वियर करके अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इसमें आप चाहें तो प्रिंटेड़ पैटर्न को ले सकती हैं या सिंपल प्लेन गाउन को भी वियर कर सकती हैं। इसे आप कॉन्ट्रास्ट ज्वेलरी के साथ वियर करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

ड्रेस करें स्टाइल

Dress designs (2)

आप कुछ स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आप ब्लैक कलर की इस ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इसमें लुक भी अट्रैक्टिव नजर आता है। इस तरह की ड्रेस में आपको स्लिट कट का डिजाइन मिलेगा। इसके साथ आप बूट्स को वियर करें। मेकअप लुक को सिंपल रखें और हेयर स्टाइल को ओपन स्टाइल में क्रिएट करें। इस तरह के लुक को भी आप क्रिसमस पार्टी में क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: New Year Party Outfit Idea: न्यू ईयर पार्टी में बार्बी जैसा लुक है पाना, ट्राई करें ये क्यूट और ट्रेंडी फ्रॉक स्टाइल ड्रेसेस

स्कर्ट विद टॉप करें स्टाइल

Skirt with dres

क्रिसमस पार्टी के लिए आप स्कर्ट विद टॉप को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस भी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इससे लुक भी अच्छा नजर आएगा। इसमें आपको बॉक्स पैटर्न वाला डिजाइन मिलेगा। इसे आप फर से लेकर लेदर डिजाइन में खरीदकर जैकेट के कॉन्ट्रास्ट वाले कलर के टॉप के साथ वियर कर सकती हैं। मेकअप को सिंपल रखें और हेयर स्टाइल ओपन क्रिएट करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Multi Colour Suit: लुक को चेंज करने के लिए वियर करें मल्टी कलर सूट, देखें डिजाइंस

इस बार क्रिसमस पर सुंदर दिखने के लिए आप इन ब्लैक ड्रेस को स्टाइल करें। इससे आका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिलेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram, Bhumi pednekar/ Suhana khan/ Huma Qureshi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP