herzindagi
Party Wear Dresses

New Year Party Outfit Idea: न्यू ईयर पार्टी में बार्बी जैसा लुक है पाना, ट्राई करें ये क्यूट और ट्रेंडी फ्रॉक स्टाइल ड्रेसेस

Barbie Style Dresses: क्या आपने भी अबतक अपना न्यू ईयर लुक डिसाइड नहीं किया है ? यदि नहीं तो आज हम आपको कुछ क्यूट और स्टाइलिश फ्रॉक स्टाइल ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिनको कैरी करके आप एकदम बार्बी डॉल नजर आएंगी।
Editorial
Updated:- 2024-12-23, 15:38 IST

नए साल का जश्न मनाने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। इस दिन लोग सज-धजकर पार्टियों में शामिल होते हैं। हर कोई परिवार और दोस्तों के साथ नववर्ष के आगमन का स्वागत करता है। बस कुछ ही दिनों में नया साल 2025 दस्तक देने जा रहा है। ऐसे में पार्टी की जगह का चुनाव करने के साथ अपने लुक को भी डिसाइड कर लेना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा पार्टी वाले दिन हम अपने लुक को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं। वहीं हर पार्टी में हम खुद को कुछ डिफरेंट लुक देने का सोचते हैं। ताकि पार्टी में हमारा लुक सबसे अलग नजर आए।

यदि आप भी इस न्यू ईयर पार्टी में खुद को कुछ मॉडर्न लुक देने का सोच रहीं हैं, तो आज आपके लिए कुछ यूनिक स्टाइल ड्रेस का ऑप्शन लेकर आए हैं। जिसको आप इस बार अपना न्यू ईयर लुक क्रिएट कर सकती हैं। कैरी करने के बाद आप पार्टी में सबसे क्यूट और स्टाइलिश दिखेंगी। दरअसल, आज हम आपको कुछ बार्बी स्टाइल ड्रेसेस लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर उनको रिक्रिएट कर सकती हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको इन ड्रेसेस को स्टाइल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

साटन ड्रेस लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pratibha Ranta (@pratibha_ranta)

आप लापता लेडीज फेम प्रतिभा रांटा की ब्लू और ब्लैक कॉम्बिनेशन वाली साटन फैब्रिक ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में आपका लुक बेहद क्लासी नजर आएगा। साथ में आप ब्लैक स्टॉकिंस और ब्लैक कलर की हील्स से खुद को और भी ज्यादा स्मार्ट लुक दे सकती हैं। इसके साथ आप सिर्फ पर्ल वाले डेंगल इयररिंग से पेयर करें। हेयर स्टाइल में आप हाफ कर्ल लुक क्रिएट कर सकती हैं। मेकअप में आप आंखों को स्मोकी टच दें और छोटा सा क्लच बैग कैरी करके आपका लुक एकदम पार्टी परफेक्ट बन जाएगा।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: Bodycon Midi Dresses: न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश और कंफर्ट लुक है पाना, ट्राई करें फुल स्लीव्स बॉडीकॉन मिडी ड्रेसेस

क्रिस्टल वर्क ड्रेस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sakshi Malik (@sakshimalikk)

यदि आपको पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना है तो साक्षी मलिक की क्रिस्टल वर्क लेवेंडर फ्रॉक स्टाइल ड्रेस आपके लिए बेस्ट है। डीवा का डीपनैक बार्बी स्टाइल ड्रेस डिजाइनर मेगा स्लीव्स ड्रेस लुक काफी मॉडर्न लग रहा है। इसके साथ आप ग्लॉसी मेकअप और हाफ हेयर स्टाइल लुक रखें। वहीं सिल्वर कलर की हील्स इस ड्रेस के साथ बेहद ग्लैमरस लुक देगी। गले में आप स्लीक सी चेन विद क्रिस्टल पेंडेंट नेकपीस पेयर कर सकती हैं। कानों में इसके मैचिंग के स्टड कैरी करें।

फ्रिल नेट ब्लू ड्रेस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

अपने ग्लैमरस फैशन सेंस को लेकर छाई रहने वाली उर्वशी रौतेला के जैसी नेट फैब्रिक ड्रेस को कैरी करके आप पार्टी में सबसे यूनिक लुक में नजर आएंगी। डीवा बू कलर की फ्रिल स्टाइल नेटिड हाल्टर नेक ड्रेस में काफी स्टनिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। साथ में एक्ट्रेस ने पिंक कलर के कंट्रास्ट स्टोन इयररिंग कैरी किये हुए हैं। बालों को उन्होंने ओपन विद वेवी लुक दिया है। इसके साथ बोल्ड मेकअप किया हुआ है। जिससे उनका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। आप यदि उर्वशी की तरह न्यू ईयर पार्टी में दिखना चाहती हैं, तो उनके इस लुक से आप आइडिया ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर पार्टी में चाहती हैं अट्रैक्टिव लुक तो स्टाइल करें ये न्यू डिजाइंस वाली बॉडीकॉन ड्रेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

image Credit:Instagram/URVASHI RAUTELA/Sakshi Malik/Avneet Kaur/Pratibha Ranta

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।