Mother's Day Saree Designs: स्पेशल लुक देंगी ये 5 प्लेन साड़ियां, मदर्स डे पर करें स्टाइल

अगर आप मदर्स डे के मौके पर स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो, आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं जो न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं और इस साड़ी में आपका लुक खूबसूरत भी नजर आएगा।
saree designs

साड़ी कई सारे खास मौके पर स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। साड़ी में महिलाएं खूबसूरत नजर आए इसके लिए वो बेस्ट डिजाइन वाली साड़ी का चुनाव करती हैं। वहीं अब मदर्स डे आ रहा है और इस खास मौके पर अगर आप स्पेशल लुक चाहती हैं तो, आप प्लेन साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में जहां आपका लुक स्पेशल नजर आएगा तो, वहीं आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

लेटेस्ट डिजाइंस 5 प्लेन साड़ियां

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाली 5 प्लेन साड़ियां दिखा रहे हैं जो स्पेशल लुक पाने के लिए मदर्स डे पर अप्लाई कर सकती हैं। वहीं अगर आप इस तरह की साड़ी खास मौके पर स्टाइल करती हैं तो, आपका लुक सबसे अलग अलग और खूबसूरत नजर आएगा।

plain saree designs (6)

पॉलिएस्टर साड़ी

अगर आप किस इवेंट में शामिल हो रही हैं तो, आप इस तरह की प्लेन साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। यह साडी पॉलिएस्टर फैब्रिक में है और ये प्लेन है। इस तरह की साड़ी में आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा और इसे आप 1,000 रुपये की कीमत में ऑनलाइन या ऑफलाइन इन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं।

इस साड़ी को आप प्लेन या डिजाइनर बेकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

plain saree designs (7)

इसे भी पढ़ें-Blouse Sleeves Designs: मोटी बाजुओं के लिए बेस्ट हैं ये यूनिक स्लीव्स डिजाइंस, हर साड़ी के संग करेंगे मैच

जॉर्जेट साड़ी

रॉयल और स्पेशल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं, यह साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक में है साथ ही, इसके बॉर्डर पर वर्क किया है जो आपके लुक स्टाइलिश टच देने का काम करेगा। इस तरह की साड़ी आपको आसानी से बाजार या ऑनलाइन पल्फोर्म से 1,500 रुपये की कीमत में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

plain saree designs (8)

सिल्क साड़ी

मदर्स डे के इवेंट में शामिल होने के दौरान आप इस तरह की साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं और इस साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। यह साड़ी आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

plain saree designs (9)

सिक्विन्स वर्क साड़ी

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो, आप इस तरह की सिक्विन्स वर्क साड़ी का चुनाव कर सकती हैं और इस साड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस साड़ी को हाफ या 3/4 स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

पॉली जॉर्जेटसाड़ी

plain saree designs (10)

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो, अप इस तरह की पॉली जॉर्जेट साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं और इस साड़ी को आप कई सारे कलर ऑप्शन के साथ खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Saree Designs: हल्दी फंक्शन में दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो ये ब्राइट कलर की साड़ी करें वियर, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-nyka fashion, ajio, Myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP