30 प्लस महिलाएं लगेंगी बला की खूबसूरत, जब ये 3 कलर की लेटेस्ट डिजाइंस वाली साड़ी करेंगी स्टाइल

साड़ी आपको कई सारे कलर और पैटर्न में मिल जाएंगी जिन्हें आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं लेकिन, अगर आप बला की खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो, आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
saree designs

साड़ी एवरग्रीन फैशन है और कई सारे खास मौके पर स्टाइल करने के लिए साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन, अगर आपकी उम्र 30 है और आप साड़ी में ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो, आप ये 3 कलर की लेटेस्ट डिजाइंस वाली साड़ी स्टाइल कर सटी हैं। इस तरह की साड़ी न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह की साड़ी स्टाइल करने के बाद आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

प्रिंटेड साड़ी

saree designs (25)

अगर आप किसी पार्टी या इवेंट में शामिल हो रही हैं तो, आप इस तरह की प्रिंटेड साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी में प्रिंट करके बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है साथ ही, ये साड़ी क्रश पैटर्न में है। इस तरह की साड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा और इस साड़ी को आप 1,000 से 2,000 रुपये में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

इस साड़ी को आप हाफ और बेकलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। वहीं ज्व्लेरी में आप सिंपल चेन टाइप नेकलेस साथ ही, लॉन्ग इयरिंग्स स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Cotton Saree For Teacher: गर्मियों में स्कूल पहनने के लिए टीचर स्टाइल कर सकती हैं कॉटन साड़ी, ये 4 डिजाइंस आएंगे पसंद

चेक्ड साड़ी

saree designs (26)

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह की चेक्ड डिजाइन वाली साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आप किसी फैमिली फंक्शन या किसी शादी जैसे किसी मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा और इसे आप 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह की साड़ी आप कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन में ले सकती हैं और इस साड़ी के साथ गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी

saree designs (27)

यह एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी आप रॉयल लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के बोर्डर पर वर्क किया हुआ है और इस साड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस साड़ी को आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती है और इस साड़ी को आप 1,500 से 3,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप सिंपल चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

saree designs (28)

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह की ओर्गंजा साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं जो न्यू और ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है और इस साड़ी में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें-Saree Designs: वर्कप्लेस पर अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए ये प्रिंटेड साड़ी हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन, इस तरह करें स्टाइल

अगर आपको साड़ी के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:houseofindya, manyavar, ajio, vastranand
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP