परफ्यूम लेते वक्त सिर्फ खुशबू ही नहीं, बोतल पर लिखे EDT, EDP और EDC का मतलब भी समझिए... हर मौके के लिए चुनना होगा आसान

आजकल बाजार में अच्छी क्वालिटी के परफ्यूम की बहुत मांग है, लेकिन कई बार महंगे परफ्यूम खरीदने के बाद भी उनकी खुशबू 1-2 घंटे में ही उड़ जाती है। ऐसे में हम अक्सर कंपनियों को दोष देते हैं, लेकिन शायद हम परफ्यूम की बोतल पर लिखे EDT, EDP, और EDC जैसे कोड को देखकर नहीं खरीदते। अगर आप इन कोड का मतलब समझकर परफ्यूम खरीदेंगे, तो हर मौके के लिए सही खुशबू चुन सकते हैं और आपकी शिकायत भी दूर हो जाएगी। 
know what edt edp and edc mean to pick the perfect perfume for every occasion

आजकल लोग परफ्यूम खरीदते समय उसकी फ्रेगरेंस और ब्रांड को देखते हैं। लेकिन,शायद ही परफ्यूम की बोतल पर लिखे EDP, EDT या EDC जैसे शब्दों पर लोगों का ध्यान जाता होगा? अक्सर लोग इन शब्दों को इग्नोर कर देते हैं और उन्हें यह फालतू लगते हैं। लेकिन EDP, EDT या EDC जैसे शब्द आपको यह बताते हैं कि आपके परफ्यूम की खुशबू कितनी तेज होगी और कितनी देर तक टिकेगी। आज हम आपको इस आर्टिकल में परफ्यूम की बोतल में लिखे EDP, EDT या EDC शब्दों का मतलब समझाने वाले हैं।

परफ्यूम बोतल पर लिखे कोड का मतलब

हर परफ्यूम की स्मेल और असर अलग होता है, क्योंकि उसमें मौजूद fragrance oil की मात्रा में फर्क होता है। जिस परफ्यूम में जितना ज्यादा fragrance Oil होता है, उसकी खुशबू उतनी ही तेज और लंबे समय तक टिकने वाली होती है। इस आधार पर परफ्यूम को अलग-अलग कैटगरी में बांटा गया है।

1. ओ डी कोलोन (EDC)

EDT EDP EDC meaning

EDC सबसे हल्का परफ्यूम होता है। इसमें fragrance oil की मात्रा लगभग 2 से 5 फीसदी होती है। इसकी खुशबू 1 से 2 घंटे तक ही बनी रहती हैं। अगर आप तेज खुशबू पसंद नहीं करते हैं या गर्मियों में कुछ लाइट लगाना चाहते हैं, तो यह बढ़िया ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं परफ्यूम लगाने का सही तरीका? ऐसे रखें लंबे समय तक खुशबू को बरकरार

2. ओ डी टॉयलेट (EDT)

EDT परफ्यूम में fragrance oil की मात्रा लगभग 5 से 15 फीसदी होती है। इसकी खुशबू 2 से 4 घंटे तक बनी रहती है। EDT परफ्यूम में हल्की खुशबू और ताजगी होती है। आप ऑफिस या दिन के समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. ओ डी परफ्यूम (EDP)

EDP परफ्यूम में fragrance oil की मात्रा 15 से 20 फीसदी होती है। यह परफ्यूम काफी तेज और स्ट्रॉन्ग स्मेल वाला होता है। आमतौर पर लोग पार्टी, ठंड के मौसम या डिनर डेट पर लगाकर जाते हैं क्योंकि यह लॉन्ग लास्टिंग होता है।

हर मौके के लिए सही परफ्यूम कैसे चुनें?

आमतौर पर लोग इवेंट, ऑफिस और रोजाना इस्तेमाल के आधार पर परफ्यूम को चुनते हैं।

  • अगर आप रोजाना ऑफिस या कहीं बाहर जाते हैं और आपको लाइट fragrance चाहिए, तो EDC या EDT परफ्यूम चुन सकते हैं। इसकी खुशबू भीनी और दिनभर रिफ्रेशमेंट देती है।
  • डिनर डेट, पार्टी या रोमांटिक डेट पर जाने के लिए EDP परफ्यूम जैसे स्ट्रॉन्ग फ्रेगरेंस और लॉन्ग लास्टिंग की जरूरत पड़ती है। दरअसल ये परफ्यूम आपके प्रेजेंस को खास बनाते हैं।
  • गर्मी के सीजन में EDC परफ्यूम बढ़िया रहते हैं, क्योंकि यह कूलिंग और ताजगी दोनों का एहसास दिलाते हैं।
  • ठंड के मौसम में EDP परफ्यूम अच्छे रहते हैं, क्योंकि यह लॉन्ग लास्टिंग और गर्माहट का एहसास दिलाते हैं।

इसे भी पढ़ें- गर्मी में नहाने के पानी में मिला लें ये चीजें, खुशबू से महकेगा शरीर

परफ्यूम लगाने के असरदार टिप्स

perfume concentrations explained

  • परफ्यूम को केवल छिड़कना काफी नहीं होता है, बल्कि इसका सही से इस्तेमाल करना भी आना चाहिए।
  • परफ्यूम को उन जगहों पर लगाएं जहां आपकी स्किन थोड़ी गर्म होती है, जैसे-कलाई, गर्दन और कान के पीछे।
  • परफ्यूम को लगाने के बाद लोग अपनी दोनों कलाई को रगड़ते हैं, लेकिन यह गलत है।
  • परफ्यूम को हमेशा ठंडी जगह या अंधेरी जगह पर स्टोर करना चाहिए। आप चाहें तो अलमारी या ड्रेसिंग टेबल की ड्रॉअर में स्टोर कर सकती हैं।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP