Kiara Advani Saree Look: वैसे तो आए दिन सेलिब्रिटीज के कई लुक सोशल मीडिया पर देखने को हमें नजर आ ही जाते हैं, लेकिन इन लुक्स को खास बनाने के लिए ये सेलेब्स कुछ न कुछ अलग अपने लुक के साथ करते रहते हैं। वहीं हाल ही में अंबानी परिवार के यहां गणपति का सेलिब्रेशन रखा गया था, जिसमें बॉलीवुड के नामी चेहरों ने शिरकत की।
वहीं क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी मौजूद थे। दोनों का लुक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट देता हुआ नजर आ रहा था, जहां सिद्धार्थ ने सिंपल शॉर्ट कुर्ता स्टाइल किया है तो कियारा का लुक काफी खूबसूरत पर एक्सपेंसिव है। तो चलिए जानते हैं कियारा के साड़ी लुक से जुड़ी कुछ खास बातें।
कौन हैं कियारा आडवाणी की पहनी साड़ी का डिजाइनर?
View this post on Instagram
येलो कलर की इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर जयंती रेड्डी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस प्लेन बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ ब्लाउज में काफी डिटेलिंग की गई है।
क्या है कियारा आडवाणी की पहनी इस साड़ी की खासियत?
- डिजाइनर जयंती रेड्डी द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी का फैब्रिक टिश्यू सिल्क है।
- वहीं कलर कॉम्बिनेशन के लिए काफी यूनिक स्टाइल का चुना गया है।
- येलो कलर की इस प्लेन बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ ब्लाउज के लिए हैवी वर्क को स्टाइल किया है।
- ब्लाउज के लिए सिल्वर कलर को चुना है, जो देखने में काफी क्लासी लुक देने में मदद कर रहा है।
- वहीं इस लुक को खास बनाने के लिए कियारा ने स्टाइलिंग पर भी काफी ध्यान दिया है।
क्या है कियारा आडवानी की पहनी इस साड़ी की किमत?
एक्ट्रेस की पहनी हुई इस साड़ी की कीमत लाखों में है। बता दें कि इस साड़ी की किमत लगभग 1.85 लाख रुपये है, लेकिन इस साड़ी को आप अपने बजट में भी रीक्रिएट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :भारी-भरकम ब्राइडल लहंगे में रैंप वॉक करती नजर आईं आलिया भट्ट, देखें फैंस के रिएक्शन्स
कियारा के इस साड़ी लुक को रीक्रिएट करने के आसान टिप्स
- कियारा के इस एक्सपेंसिव लुक को आप अपने बजट में बेहद आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।
- इसके लिए आप प्लेन सिल्क टिश्यू फैब्रिक को खरीदकर बॉर्डर के लिए वर्क वाली लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इस तरह की साड़ी के साथ आप रेडीमेड हैवी ब्लाउज को खरीद सकती हैं।
- वहीं लुक को स्टाइल करने के लिए प्लेन ब्लैक बिंदी और केवल कानों में इयररिंग्स को पहन लें।
- साथ ही बालों के लिए भी सिम्पल स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुनें।
अगर आपको कियारा आडवाणी पहनी इस खूबसूरत साड़ी से जुड़ी दिलचस्प बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों