ऐसा जरूरी नहीं है कि करवाचौथ पर हर महिला को ऑफिस से छुट्टी मिले। कई वर्किंग महिलाओं को इस दिन ऑफिस जाना होता है। यह दिन महिलाओं के लिए खास होता है, इसलिए वह इस दिन ऑफिस में भी खास तरह से सज-धजकर जाना पसंद करती हैं। महिलाएं पूजा के लिए सज-धजकर तैयार होती हैं और अक्सर लाल, गुलाबी या चटकीले रंग के कपड़े पहनती हैं। लेकिन कई महिलाएं हैं, जो करवा चौथ पर चमक-धमक नहीं पहनना चाहती। वह कुछ ऐसा साड़ी स्टाइल पहनना चाहती हैं, जिसे देखकर हर कोई उन्हें कूल कहे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान साड़ी लुक के बारे में बताएंगे, जिसे अगर आप स्टाइल करेंगे, तो ऑफिस में हर कोई देखता रह जाएगा। इस तरह से आप पूरे दिन अपनी साड़ी से परेशानी भी नहीं होंगी।
डेनिम शर्ट के साथ साड़ी
(image credit-taapse, nusrat jahan_insta)
अगर साड़ी पहनना पसंद नहीं है, लेकिन करवा चौथ पर आप स्टाइल करना चाह रही हैं, तो ब्लाउज की जगह डेनिम शर्ट के साथ साड़ी स्टाइल कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक सबसे अलग तो रहेगा ही, साथ में आपको कुछ दिखने की भी चिंता नहीं रहेगी। अक्सर उन महिलाओं को साड़ी पहनने में दिक्कत होती है, जो अपना पेट नहीं दिखाना चाहती। कई महिलाएं पेट का मोटापा अधिक होने की वजह से भी साड़ी पहनने में झिझकती है, लेकिन अगर आप इस तरह से साड़ी कैरी करेंगी, तो आपकी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें-Durga Puja 2024 Saree Look: जानें कैसे चुने दुर्गा पूजा के लिए साड़ी, लुक लगेगा सुंदर
ब्लाउज की जगह शर्ट के साथ पहनें साड़ी
अगर आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो शर्ट के साथ भी साड़ी पहन सकती हैं। आप अपनी साड़ी के रंग से शर्ट के कलर का चुनाव करें। यकीन मानिए ऐसा लुक आपके अलावा और कोई नहीं कैरी करेगा। आप साड़ी के साथ हिल्स पहनने की बजाय जूते भी पहन सकती हैं।आपका यूनिक लुक देखकर हर कोई आपको कूल वाइफ का टैग जरूर देगा। आप अपने लुक को करवा चौथ का टच भी दे सकती हैं। इन लुक करे साथ आप लाल रंग की चूड़ियां, बिंदी और सिंदूर लगाना न भूलें। सिंपल साड़ी लुक के लिए यह बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें-Saree Look: साड़ी में रॉयल लुक क्रिएट करने के लिए इन सिंपल टिप्स का रखें ध्यान, दिखेंगी महारानी जैसी सुंदर
जैकेट और ब्लेजर के साथ कैरी करें साड़ी
(मेगन कॉन्सेसियो, अभिलाषा देवनानी और हर्षिता समदरिया द्वारा स्टाइल किया गया)
अगर ऑफिस में करवा चौथ लुक के साथ बॉसी लुक भी चाहते हैं, तो आप ब्लेजर कैरी कर सकती हैं। आप चाहें, तो ब्लेजर की वजह से आपको साड़ी बार-बार संभालने की झंझट भी ख्तम हो जाएगी और आपका यूनिक लुक भी सबको भाएगा। इस लुक में करवा चौथ का तड़का लगाने के लिए आप मोटी बिंदी और मांग में लंबा सिंदूर लगा सकती हैं।
(मोहित राय और तरंग अग्रवाल द्वारा स्टाइल किया गया)
अगर आप कुछ सिंपल और क्लासी चाहते हैं, तो फ्लोरल जैकेट डिजाइन वाले जैकेट भी सारी के साथ कैरी कर सकती हैं।
(थिया टेकचंदानी द्वारा स्टाइल किया गया)अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों