Saree Fashion: पटोला साड़ी के इन डिजाइंस को करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

साड़ी में डिफरेंट लुक के लिए आप पटोला प्रिंट को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। 

patola saree looks

साड़ी स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि हम एक जैसी प्रिंट की साड़ी को खरीदते हैं। ऐसे में हर बार लुक एक जैसा ही नजर आता है। अगर आपके साथ भी यही होता है, तो इसे चेंज करें। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। मार्केट में आपको पटोला साड़ी को स्टाइल करें। यह पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इसमें लुक भी परफेक्ट नजर आएगा।

पटोला सिल्क साड़ी

Potal silk saree

आप लुक को चेंज करने के लिए पटोला सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ डिफरेंट डिजाइन की साड़ी पहनने को मिलेगी। इस तरह की साड़ी में आपको बॉर्डर पर भी प्रिंटेड डिजाइन मिलेगा। साथ ही, साड़ी के बीच में भी हैवी डिजाइन मिलेगा। इससे आपका साड़ी लुक सुंदर लगेगा। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।

बॉक्स प्रिंट डिजाइन साड़ी

Box print saree designs

अगर आपको सिर्फ साड़ी के बीच के हिस्से में प्रिंट चाहिए तो इस डिजाइन वाली साड़ी को आप वियर कर सकती हैं। यह साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको बॉर्डर प्लेन मिलेगा। साथ में ब्लाउज भी आपको प्लेन डिजाइन का मिलेगा। इससे आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। साथ ही, आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिलेगा। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी फंक्शन या पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में यह आपको 1,000 से 2,000 में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्रिंटेड साड़ी में भी दिखेंगी आकर्षक

डबल कलर की पटोला साड़ी

double colour saree designs

आप पटोला साड़ी में अलग-अलग कलर भी ले सकती हैं। इससे भी आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। इसके लिए आपको अपनी पसंद के कलर को चूज करना है। फिर इस साड़ी को अपने हिसाब से स्टाइल करना है। इसके साथ आप चाहें तो कॉन्ट्रास्ट में साड़ी खरीदकर वियर कर सकती हैं। साथ ही, इसमें आपका लुक परफेक्ट लगेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: नेट साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस हैं खास, दिखेंगी अप्सरा

इस बार स्टाइल करें पटोला साड़ी। इसमें आप सुंदर लगेंगी। साथ ही, आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। इसके साथ आप अलग तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल भी कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP