Kajari Teej 2024: कजरी तीज पर पहनें ये मल्टीकलर साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आप कजरी तीज पर साड़ी पहनने का सोच रही हैं और न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की साड़ी का चुनाव कर सकती है और इस तरह की साड़ी में आप काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी। 

kajari teej  design of multi coloured saree

22 अगस्त को कजरी तीज का त्योहार मनाया जाएगा और इस खास मौके पर महिलाएं जहां सोलह श्रृंगार करती हैं तो वहीं बेस्ट आउटफिट भी पहनती हैं। वहीं इस खास मौके पर अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये मल्टीकलर साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाली मल्टीकलर साड़ी दिखा रहे हैं जो कजरी तीज के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस तरह की साड़ी में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

सिल्क साड़ी

silk saree for kajri teej

कजरी तीज पर न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी सिल्क फैब्रिक में है और इस तरह की साड़ी में वोवन डिजाइन बनाया गया है। ये साड़ी कजरी तीज पर न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं और इस तरह की साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 से 3000 रुपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। वहीं ज्वेलरी में आप इस साड़ी के साथ कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Blouse Designs : रॉयल लुक के लिए ये फ्लावर पैटर्न ब्लाउज करें अपनी साड़ी के साथ स्टाइल

जोर्जेट साड़ी

Georgette Saree dor kajari teej

इस तरह की जोर्जेट साड़ी भी आप कजरी तीज के त्योहार पर पहन सकती हैं और इस तरह की साड़ी में आप काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी। यह साड़ी जोर्जेट फैब्रिक में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत प्रिंटेड डिजाइन बनाया गया है। वहीं इस तरह की साड़ी को आप बाजार या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म से 3000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी को स्ट्रेप वाला या 3/4 स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस साड़ी के साथ ज्वेलरी में आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

जरी साड़ी

Zari Saree for kajari teej

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की जरी साड़ी भी इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं। इस साड़ी सिल्क फैब्रिक में है और इस साड़ी में जरी वर्क किया हुआ है। इस तरह की सारे में आपका काफी खूबसूरत नजर आएंगी और इस तरह की सारे को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 से 5000 रुपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी को आप स्ट्रेप वाले ब्लाउज साथ ही मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

अगर आपको ये साड़ी पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP