शादी से जुड़ा हर फंक्शन हमारे लिए बेहद खास होता है और इसके लिए हम अपने लुक को खास बनाने के लिए तरह-तरह की तैयारियां भी करते हैं। वहीं बात अगर हल्दी के फंक्शन की करें तो अक्सर उसके लिए पीले रंग के कपड़े पहनना पसंद किया जाता है।
हालांकि आपको पीले रंग में आपको कई तरह के आउटफिट की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अगर आप सेलिब्रिटी की तरह स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं सेलिब्रिटी के पहने हुए लहंगे के कुछ ऐसे लेटेस्ट डिजाइंस जिसे आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत।
गोल्डन वर्क लहंगा
श्रद्धा कपूर का पहना यह लहंगा डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के बीच आसानी से मिल जाएगा।(ब्राइडल क्लच के डिजाइंस)
HZ Tip : ऐसे लहंगे के साथ आप ग्रीन कलर की कुंदन ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं और चाहे तो मैजेंटा कलर की फ्लोरल ज्वेलरी को भी चुन सकती हैं। बालों के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें :हल्दी फंक्शन के लिए ऐसे करें येलो कलर के लहंगे को स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश
मिरर वर्क लहंगा
मृणाल का पहना यह लहंगा डिजाइनर वाणी वत्स द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (नीता अंबानी के लहंगा लुक्स)
HZ Tip : ऐसे लहंगे के साथ आप ज्वेलरी के लिए पोलकी ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप मल्टी-कलर की फ्लोरल ज्वेलरी को भी चुन सकती हैं। बालों के लिए आप मेसी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :अपनी हल्दी सेरेमनी में पहनें ऐसे ऑउटफिट, दिखेंगी यूनीक
मल्टी कलर लहंगा
मल्टी कलर एवरग्रीन फैशन का हिस्सा है। वहीं अगर आप कुछ युनिक ढूंढ रही हैं तो इस तरह का मल्टी-कलर लहंगा आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह के साथ आप पीच या पीले रंग का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
HZ Tip : मल्टी-कलर के लहंगे के साथ आप मेकअप के लिए ब्लश पिंक कलर का इस्तेमाल करें। साथ ही फेस मेकअप के लिए बेस को ड्युई रख सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं।
इसी के साथ दिखाए गए ये सेलिब्रिटी स्टाइल हल्दी फंक्शन के लिए लहंगे के डिजाइन आपको पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : myntraa, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों