बाजार से आप कितनी भी महंगी या डिजाइनर साड़ी खरीद लें। आपको उसे पहनने से पहले उसमें फॉल जरूर लगानी पड़ती है। क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर साड़ी में फॉल क्यों लगाई जाती है? अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि साड़ी में फॉल लगाने का महत्व क्या है और उसे लगाने का सही तरीका क्या है?
आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़ेंगी तो अगली बार से आप घर पर खुद ही 10 मिनट में पूरी साड़ी में फॉल लगा लेंगी। तो चलिए आपको बताते हैं साड़ी में लगे फॉल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें-
किसी भी साड़ी में फॉल लगाने का मुख्य कारण यही होता है कि आपकी साड़ी सुरक्षित बनी रहे। दरअसल, साड़ी का नीचे का हिस्सा जमीन पर लग कर खराब हो जाता है। कभी-कभी जूते-चप्पल के नीचे साड़ी दब कर फटने भी लग जाती है। मगर, साड़ी में लगी फॉल काफी हद तक साड़ी को नुकसान पहुंचने से बचाती हैं।
वैसे साड़ी में फॉल लगाने का एक कारण यह भी है कि इससे साड़ी में वजन आ जाता है। इससे आपकी लोअर प्लेट्स बहुत ही खूबसूरत बनती हैं। इतना ही नहीं, फॉल लगे होने से साड़ी हवा में उड़ती भी नहीं है क्योंकि फॉल का भारीपन उसे उड़ने से रोक लेता है।
इसे जरूर पढ़ें: लहरिया साड़ी पहने का सही तरीका जानें
साड़ी की फॉल खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह कॉटन की ही हो। कॉटन फैब्रिक की फॉल हर तरह की साड़ी पर लगाई जा सकती है और यह लंबे वक्त तक साड़ी को सुरक्षित रखती है। मगर इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी में फॉल लगाने से पहले आपको उसे धो कर सुखा लेना चाहिए, क्योंकि कॉटन का कपड़ा धोने के बाद थोड़ा सिकुड़ जाता है। यदि आप बिना धोए साड़ी में फॉल लगाएंगी, तो साड़ी वॉश करने के बाद फॉल में सिकुड़न आएगी, जिससे साड़ी की लोअर प्लेट्स (इस तरह करें साड़ी को ड्रेप) अच्छी नहीं बनेंगी।
साड़ी में फॉल लगाने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं होती है। आपके पास बस साड़ी के रंग से मैच करती हुई फॉल, सुई और धागा होना चाहिए। फिर क्या आप खुद ही 10 मिनट में आसानी से साड़ी में फॉल लगा सकती हैं। इसके लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
इसे जरूर पढ़ें: Tips: साड़ी के लिए पेटीकोट चुनते वक्त ध्यान रखें ये बातें
इस तरह से आप पूरी साड़ी में आसानी से फॉल लगा सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इसे आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।