herzindagi
image

Saree Draping Style: परफेक्ट फिट के लिए ट्राई करें ये साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल, दिखेंगी स्लिम और ग्रेसफुल

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है, लेकिन जब भी इसे ड्रेप करने की बता आती है, तो ऐसे में हम पार्लर वाली दीदी या मम्मी को बुलाते हैं, ताकि साड़ी सही तरीके से बंध जाए और हम स्लिम नजर आएं। इसके लिए आपको ड्रेपिंग स्टाइल का खास ध्यान रखना होगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 18:59 IST

साड़ी पहनना सभी को पसंद होता है, लेकिन कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं, जिन्हें साड़ी बांधने में काफी दिक्कत होती है। साथ ही कई बार तो साड़ी बंधने के बाद लुक अजीब लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप ड्रेपिंग का खास ध्यान रखें। इससे आपकी साड़ी परफेक्ट बंधेगी। साथ ही आपकी साड़ी की हर एक प्लीट्स अच्छे से नजर आएगी। इसके लिए जरूरी है कि आप साड़ी के ड्रेपिंग स्टाइल को समझे। इसके बाद आप साड़ी को वियर करें। इससे आपको साड़ी पहनने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

साड़ी की प्लीट्स का रखें ध्यान

साड़ी पहनते समय सबसे बड़ी दिकक्त होती है साड़ी की प्लीट्स। कई बार प्लीट्स को बनाने में ही सारा समय चला जाता है, लेकिन यह सही से नहीं बंध पाती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप प्लीट्स बनाने से पहले साड़ी को अच्छे से प्रेस कर लें। इससे प्लीट्स बनाने में दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद आपको प्लीट्स को छोटी और पतली बनानी है। इसे आप चाहें तो पहले बनाकर कच्ची सिलाई करके भी रख सकती हैं। इससे यह रेडी टू वियर साड़ी की तरह बन जाएगी। ऐसे में आपको सिर्फ इसे पेटीकोट के साथ स्टाइल करना है। आप सुंदर और स्लिम नजर आएंगी।

3 - 2025-11-07T145338.872

पतले फैब्रिक की साड़ी करें स्टाइल

साड़ी को स्टाइल करना आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल होता है, तो ऐसे में कोशिश करें कि आप पतले फैब्रिक वाली साड़ी को खरीदें। पतले फैब्रिक वाली साड़ी पहनकर आप पतली नजर आएंगी। साथ ही यह आसानी से बंध जाएगी। इसी के साथ इसके पल्लू को आप पतली प्लीट्स में बनाएं। इससे आपके ब्लाउज का डिजाइन भी अच्छे से हाइलाइट होगा। साथ ही आप अच्छी नजर आएंगी। इसके बाद आपको पार्लर वाली दीदी के पास जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी।

1 - 2025-11-07T145340.725

इसे भी पढ़ें: Saree New Designs: ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ खूब जचेंगी इस तरह की साड़ी, देखें डिजाइन

फ्री सीधे पल्लू की साड़ी करें स्टाइल

अगर आप सिंपल प्लीट्स पल्लू या ओपन पल्लू में साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं, तो ऐसे में आप फ्री पल्लू में साड़ी को स्टाइल करें। इस तरह के पल्लू को आप सीधे डिजाइन में बांधे। साथ ही इसे वॉटरफॉल स्टाइल में पिन करें। इससे आपका लुक ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव दिखेगा। साथ ही आप पतली नजर आएंगी। आपको इसको लिए ज्यादा हैवी फैब्रिक वाली साड़ी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे ही स्टाइल करके आपका लुक अच्छा लगेगा।

2 - 2025-11-07T145344.234

 इसे भी पढ़ें: ऑफिस में साड़ी संभालते-संभालते हो गईं हैं परेशान, तो आजमाएं ये आसान हैक्स

परफेक्ट फिटिंग के लिए जरूरी है कि आप साड़ी को ड्रेप करते समय इन छोटी-छोटी चीजों का खास ध्यान रखें, ताकि आपका लुक अच्छा नजर आए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit-Instahram/ Bhumi pednekar, Shilpa shetty, rubina

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।