बॉडी टाइप के अनुसार इस तरह सिलेक्ट करें वाइड बेल्ट

अगर आप खुद को स्टाइल करते हुए वाइड बेल्ट पहन रही हैं तो ऐसे में आप अपनी बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर उसे सलेक्ट करें। इससे आपका लुक काफी अच्छा आएगा।
Wide belts for body types

वाइड बेल्ट सिर्फ एक्सेसरीज नहीं है, बल्कि यह आपके ओवर ऑल लुक को बदल सकती है। अगर आप एक सिंपल सी ड्रेस को एक स्टनिंग लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप वाइड बेल्ट को अपने लुक का हिस्सा आसानी से बना सकती हैं। हालांकि, यहां आपको यह भी समझने की जरूरत है कि एक ही बेल्ट हर बॉडी टाइप पर काम नहीं करती है। यकीनन एक वाइड बेल्ट आपके लुक में गेम चेंजर की तरह साबित हो सकती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप सही बेल्ट का चयन करें।

चूंकि आपका बॉडी टाइप अलग है, इसलिए यह ध्यान दें कि बेल्ट को आप अपने बॉडी टाइप के अनुसार ही चुनें। ऑवरग्लॉस से लेकर पियर बॉडी शेप तक, हर तरह के बॉडी टाइप की जरूरतें अलग होती हैं और इसलिए पहले आपको अपने शरीर की खूबियों और खामियों को समझते हुए वाइड बेल्ट को चुनना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अपनी बॉडी टाइप के अनुसार किस वाइड बेल्ट को चुनें।

ऑवरग्लास बॉडी शेप के लिए बेल्ट

waist belt styling tips

अगर आपका बॉडी टाइप ऑवरग्लास है तो आपको ऐसी वाइड बेल्ट को चुनना चाहिए, जो आपके कर्व्स को हाइलाइट करे। अपनी बॉडी टाइप का ध्यान में रखते हुए आप सिंपल बकल या बोल्ड डिज़ाइन वाली इलास्टिक या लेदर बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। आप इसे ए लाइन ड्रेस, हाई-वेस्ट स्कर्ट या फ्लोई टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: न्यू ईयर की पार्टी में क्लासी लुक पाने के लिए स्टाइल करें ये को-ऑर्ड सेट

पियर बॉडी शेप के लिए बेल्ट

आपकी बॉडी का निचला हिस्सा थोड़ा भारी और ऊपर का हिस्सा पतला है, तो ऐसे में सही बेल्ट से आप अपने बॉडी प्रपोर्शन को बेहद ही आसानी से बैलेंस कर सकती हैं। आप मीडियम-से-चौड़ी बेल्ट्स को डार्क शेड्स में चुन सकती हैं, जिससे आपका लुक सटल रहे। आप चाहें तो ट्यूनिक्स, फिट-एंड-फ्लेयर ड्रेसेस या लॉन्गलाइन टॉप्स के साथ इसे बेहद आसानी से पेयर कर सकती हैं। आप वाइड बेल्ट को अपनी नेचुरल वेस्टलाइन से थोड़ा ऊपर पहनें ताकि ध्यान ऊपर की तरफ जाए।

एप्पल बॉडी शेप के लिए बेल्ट

wide belts according to body

एप्पल बॉडी शेप की महिलाओं का वजन मिडसेक्शन यानी पेट के आसपास ज्यादा होता है, तो ऐसे में आप बेल्ट्स की मदद से आप आसानी से इस एरिया में इल्यूजन क्रिएट कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप वाइड बेल्ट्स या सैश-स्टाइल बेल्ट्स पहनें, जो आपके आउटफिट के मैचिंग कलर में हों। इससे आपका लुक एक-सा लगेगा। कोशिश करें कि आप ऐसी बेल्ट्स चुनें, जो आपकी चेस्ट के ठीक नीचे पर बैठें। ये लुक को ज़्यादा फ्लैटरिंग बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: न्यू ईयर की पार्टी में स्कर्ट और जींस तो लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए वियर करें ये जैकेट

रेक्टेंगल बॉडी शेप के लिए बेल्ट

रेक्टेंगल बॉडी शेप के लिए बकल वाली वाइड बेल्ट्स काफी अच्छी मानी जाती हैं। ये बेल्ट आपके लुक में कर्व्स जोड़ सकती हैं। कोशिश करें कि आप टेक्सचर्ड डिज़ाइन, या पेपलम डीटेल्स की बेल्ट को चुनें। इसे स्लीक वेस्ट वाली ड्रेसेज़ या हाई-वेस्ट ट्राउज़र्स या पैंट के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP