खुले बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए ये चीजें आएंगी काम

अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए आपको फेस शेप के अनुसार ही बालों को स्टाइल करना चाहिए। 

 
how to make stylish look to open hair

हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए आए दिन अपने लुक में कई तरह के बदलाव भी करना पसंद करते हैं। बदलते फैशन के दौर में बालों के लिए आज भी ओपन हेयर स्टाइल पसंद किया जाता है। आमतौर पर हम ओपन हेयर स्टाइल स्टाइलिश लुक देने में मदद करता है, लेकिन अगर किसी पार्टी में जा रहे हो तो बालों की एक्स्ट्रा स्टाइलिंग करनी ही पड़ती है।

बालों को आकर्षक लुक देने के लिए सही हेयर एक्सेसरीज को चुनना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं कैसे और किन चीजों की मदद से आप ओपन हेयर स्टाइल में चार चांद लगा पाएंगी। साथ ही, बताएंगे स्टाइलिंग से जुड़े कुछ हैक्स-

बो स्टाइल हेयर एक्सेसरीज

bow hair accessories

फैरी लुक पाने के लिए इस तरह की हेयर एक्सेसरीज बेस्ट रहेंगी। वहीं इसमें आपको कई स्टोन, साटन और पर्ल्स में भी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इस तरह के बो हेयर एक्सेसरीज आपको मार्केट में लगभग 20 रुपये से 100 रुपये में देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें अलग-अलग फैब्रिक जैसे साटन, वेलवेट, प्रिंटेड डिजाइन कॉटन जैसे कई पैटर्न देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें:Braid Hair Style: सिंपल चोटी को फैंसी लुक देने में मदद करेंगी ये चीजें, बैसाखी के लिए है खास

स्टोन वर्क हेयर एक्सेसरीज

stone accessories

क्लचर और क्लिप्स में इस तरह की वेरायटी आपको ज्यादातर देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको काफी फैंसी ऑप्शन देखने को आसानी से मिल जाएंगे। कोशिश करें कि इस तरह की हेयर एक्सेसरीज को आप कॉटन में स्टोर करके रखें अन्यथा इनमें लगे स्टोन कुछ ही समय में काले पड़ने लग जाएंगे। इस तरह की एक्सेसरीज आपको 50 रुपये से लेकर 150 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: पतले बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 4 हेयर स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज

floral hair accessory

फ्लोरल में आपको ओपन हेयर के लिए काफी कलरफुल डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। अगर आप असली फूल नहीं लगाना चाहती हैं और पैसे बचाकर बार-बार एक ही फूलों को बालों में अलग-अलग तरह से स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके के फ्लावर सेट हेयर एक्सेसरीज को खरीद सकती हैं। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज आपको 50 रुपये में मिल जाएगी।

अगर आपको बालों को स्टाइलिश लुक देने के ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit: Meesho,amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP