Braid Hair Style: सिंपल चोटी को फैंसी लुक देने में मदद करेंगी ये चीजें, बैसाखी के लिए है खास

Hair Styling Tips: बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप चोटी में ज्वेलरी को भी तरह-तरह से स्टाइल कर सकती हैं।

how to make your hair braid look fancy

किसी भी लुक में जान डालने के लिए स्टाइलिंग का रोल बेहद होता है। स्टाइलिंग की बात करें तो इसके लिए मैचिंग एक्सेसरीज से लेकर हेयर स्टाइल तक सभी चीजें अप-टू-डेट स्टाइल करना पसंद करते हैं। हेयर स्टाइल की बात करें तो ब्रेड हेयर स्टाइल एवरग्रीन पसंद किया जाता है।

सिंपल चोटी की जगह पर आजकल आपको कई तरह की फैंसी स्टाइल वाली अन्य डिजाइन की ब्रेड भी ऑनलाइन वीडियोज के जरिये देखने को मिल जाएगी। तो आइये आ हम आपको बताने वाले हैं कैसे आप अपने बालों की बनी चोटी को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक दे सकती हैं और बोरिंग लुक में जान डाल सकती हैं।

बालों में परांदी को कैसे करें स्टाइल?

punjabi style paranda

परफेक्ट पंजाबी लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह से हैवी डिजाइन की कलरफुल परांदी को बालों में लगा सकती हैं। यह आपके बालों की लेंथ को भी बढ़ा हुआ दिखाने में मदद करेगा। इस तरह की चोटी आप पटियाला सलवार-सूट के साथ में स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:पतले बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 4 हेयर स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

बालों में रिबन को कैसे करें स्टाइल?

ribbon style braid

बालों में रिबन को कई तरह से हेयर एक्सेसरीज के रूप में स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह के रिबन को आप चोटी के साथ ही लपेट सकती हैं या चाहे तो रिबन को ऐसे ही लपेट कर क्रिस-क्रोस स्टाइल में भी स्टाइल कर सकती हैं।

बबल ब्रेड को स्टाइलिश लुक कैसे दें?

bubble braid

आजकल बबल डिजाइन की ब्रेड को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह की ब्रेड को आप रॉयल लुक देने के लिए ज्वेलरी डिजाइन की हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आप फ्रंट के लिए ट्विस्टिंग ब्रेड बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Braid Hair Style: 5 मिनट में बनने वाले ये ब्रेड हेयर स्टाइल आपके फेस्टिव लुक में डालेंगे जान

फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज को कैसे करें स्टाइल?

floral hair accessories

फूलों वाली हेयर एक्सेसरीज आपको कई रंगों में आसानी से मिल जाएगी। इसके लिए आप आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन का खासतौर से ख्याल रखें। वहीं फूलों को आप लूज चोटी बनाकर इसमें एक-एक फूल को लगा सकती हैं । ज्यादातर इस तरह का लुक ब्राइडल हल्दी या मेहंदी लुक के लिए चुना जाता है।

अगर आपको सिंपल चोटी को स्टाइलिश और फैंसी बनाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP