स्टाइलिश लुक के लिए नेकलाइन के अनुसार कैसे चुनें ज्वेलरी !

इस आर्टिकल में हम आपको नेकलाइन के अनुसार, किस तरह की ज्वेलरी स्टाइल करें इस बात की जानकारी दी है। इस जानकारी की मदद से आप नेकलाइन के हिसाब से एक परफेक्ट ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।
jewellery according to the neckline

ज्वेलरी जहां आपके लुक को कम्पलीट करने का काम करती हैं, तो वहीं इसे स्टाइल करने के बाद आपका लुक भी सुंदर नजर आता है। लेकिन, कई बार महिलाएं अपने आउटफिट के हिसाब से ज्वेलरी वियर करती हैं और ऐसा करने से कई बार उनका लुक खराब नजर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्वेलरी का चुनाव नेकलाइन के अनुसार करना ही सही हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं आप नेकलाइन के अनुसार के किस तरह परफेक्ट ज्वेलरी का चुनाव करें ताकि आप सुंदर नजर आए।

नेकलाइन के अनुसार चुनें ज्वेलरी

इस आर्टिकल में हम आपको नेकलाइन के अनुसार किस तरह ज्वेलरी स्टाइल करें ताकि आपका लुक स्टाइलिश नजर आए इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं। वहीं अगर आप नेकलाइन के अनुसार ज्वेलरी वियर करती हैं, तो आपका लुक सुंदर नजर आएगा।

वी नेकलाइन

अगर आप वी नेकलाइन डिजाइन वाला आउटफिट स्टाइल कर रही हैं तब आप लेयर्ड नेकलेस वियर कर सकती हैं। वहीं आप वी नेकलाइन आउटफिट के साथ वी शेप वाला पेंडेंट भी स्टाइल कर सकती हैं।

necklace

राउंड नेकलाइन

राउंड नेकलाइन वाले आउटफिट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप चोकर या राउंड नेकलेस वियर कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस को स्टाइल करने के बाद आपका लुक स्टाइलिश और सुंदर नजर आएगा।

टर्टल नेकलाइन

आप अगर टर्टल नेकलाइन वाला आउटफिट वियर कर सकती हैं, तो इसके साथ आप लॉन्ग इयरिंग्स वियर कर सकती हैं। इस टर्टल नेकलाइन वाले आउटफिट के साथ आप नेकलेस न पहने क्योंकि कानों की ज्वेलरी से ही इस टर्टल नेकलाइन वाले आउटफिट में आपका लुक सुंदर लगेगा।

स्क्वायर नेकलाइन

स्क्वायर नेकलाइन वाले आउटफिट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्क्वायर शेप वाले नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। वहीं इस स्क्वायर नेकलाइन के साथ ज्वेलरी का चुनाव करते समय इन बात का ध्यान रखें कि आपका नेकलेस बोल्ड हो ताकि आपका लुक अच्छा लगे।

square neckline

स्ट्रैपलेस नेकलाइन

इस तरह के आउटफिट के साथ आप शॉर्ट नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। वहीं इस शॉर्ट नेकलेस को वियर करने के बाद आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएगा।

अगर आप इस आर्टिकल में दी गई जानकरी अनुसार ज्वेलरी का चुनाव करती हैं, तो आपका लुक खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएगा साथ ही, आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें-V Neckline Suit: लुक में चार चांद लगाएंगे ये वी नेकलाइन डिजाइन सूट, दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP