हर दुल्हन के लिए शादी बेहद खास मौका होता है। ऐसे में वो अपना लुक इम्प्रेसिव बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। एक ब्राइडल अपने ऑउटफिट से लेकर ज्वेलरी हर चीज को यूनिक रखती है। ताकि जो भी उसके लुक को देखे तो देखता ही रह जाए। वेडिंग वाले दिन हर ब्राइडल लहंगा कैरी करती हैं। ऐसे में लहंगा पहनने के साथ उसके अट्रैक्टिव बनाना भी बेहद जरूरी होता है, ताकि लुक परफेक्ट नजर आए। जिस तरह साड़ी के संग स्टाइलिश ब्लाउज से लुक इन्हेंस होता है। ठीक उसी तरह लहंगे के संग भी जब तक आप स्टाइलिश नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी नहीं करती तो आपका लुक सुंदर नहीं नजर आता है।
यदि आप बहुत जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं और आपने एक प्यारा सा लहंगा खरीद लिया हैं, लेकिन आपने अभी तक उसके संग का ब्लाउज नहीं बनवाया है तो आज हम आपके लिए कुछ स्मार्ट और ट्रेंडी नेकलाइन ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपने टेलर से बनवा सकती हैं। यह डिजाइन हर ब्राइडल के लुक को मॉडर्न बना देंगे। आइए देखते हैं कुछ क्लासी नेकलाइन डिजाइन।
आजकल बिकिनी कट नेकलाइन ब्लाउज काफी फैशन में हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक काफी स्टाइलिश लगता है। समर सीजन में यदि आपकी वेडिंग है तो आप इस नेकलाइन को जरूर ट्राई करें। स्लिम लड़कियों के लिए बिकिनी कट नेकलाइन परफेक्ट ऑप्शन है। इसको कोई भी टेलर आसानी से बना सकता है। इसके संग आप बाजू को फुल स्लीव्स में रखें। आप चाहे तो नेकलाइन पर लहंगे के मैचिंग की लेस भी लगवा सकती हैं। इससे लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने लगेगा।
ब्राइडल के लिए ब्रॉड नेकलाइन डिजाइन भी बेस्ट रहता है। खासकर ऐसे डिजाइन चौड़े कंधों पर खूब जंचते हैं। इनको पहनने के बाद दुल्हन का लुक अलग ही निखर कर आता है। आप यदि अपने लहंगे के संग के ब्लाउज के लिए नेकलाइन का डिजाइन खोज रही हैं, तो तस्वीर में नजर रहा डिजाइन पिक कर सकती हैं। ब्रॉड नेक के साथ यह ब्लाउज चोली कट में बना हुआ है। इस ब्लाउज की फिटिंग काफी अच्छी आती है। इसकी नेकलाइन पर आप स्टोन वर्क करवा सकती हैं। स्लीव्स को आप वन फोर्थ रखें।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको सिंपल और क्लासी लुक चाहिए तो आप वी नेक ब्लाउज को सलेक्ट कर सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन का फैशन कभी आउट नहीं होता है। इसे स्लिम और चबी हर तरह की गर्ल्स बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज की नेकलाइन पर पाइपिंग काफी जंचती है। इस तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज के बैक में आप डोरी और स्लीव्स को मेगा लुक दें। इससे आपका ब्राइडल लुक ग्रेसफुल नजर आएगा।
ये भी पढ़ें: सिंपल ब्लाउज को देना है स्टाइलिश लुक तो इन नेकलाइन डिजाइंस को करें ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।