ऑयली बालों की वजह से चेहरे के ग्लो पर पड़ रहा असर, तो करें ये उपाय

अगर ऑयली बालों की वजह से आपके चेहरे का ग्लो कम हो गया है तो इस आर्टिकल में एक्सपर्ट की मदद से बताए गए नुस्खे को आजमा सकती हैं

homemade remedy for skin due to oily hair

चेहरे का ग्लो कम होने के कई सारे कारण हो सकते हैं। वहीं इनमे से एक कारण बालों का ऑयली होना भी है। ऑयली बालों की वजह से पिंपल्स या एक्ने की समस्या पैदा हो जाती है और इस वजह से स्किन का ग्लो कम हो जाता है। वहीँ ऑयली बालों के बीच चेहरे का ग्लो कैसे बना रहे इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की और उन्होंने हमें एक उपाय बताया है जिसकी मदद से त्वचा से जुडी समस्या कम हो सकती है।

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि चारकोल स्क्रब की मदद से पिंपल्स और एक्ने की समस्या कम हो सकती हैं। वहीं चारकोल स्क्रब का इस्तेमाल करने से त्वचा का ग्लो भी बना रहेगा।

इस तरह बनाएं चारकोल स्क्रब

charcoal mask

सामग्री

  • 1 नारियल के छिलके
  • 2 बड़े चम्मच पपीता जेल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • नारियल के छिलके को जला ले।
  • इस काले पदार्थ में पपीता जेल मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें।
  • चेहरे को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

नोट : इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।

इन बातों का भी रखें ध्यान

healthy glowing skin

  • ऑयली बालों होने इनकी अच्कोछी तरह से साफ करें और इसके लिए हफ्ते में 2-3 बार बालों को शैंपू से धोएं।
  • ऑयली बालों की वजह से पिंपल्स और एक्ने की समस्या न हो इसके लिए आप
  • बालों को बाँधकर या हेयर क्लिप्स की मदद से बालो को चेहरे से दूर रखें।
  • चेहरे को दिन में दो बार अच्छे फेस वॉश की मदद से साफ करें ताकि चेहरे पर जमा तेल साफ हो सकें और चेहरा ग्लो करें।
  • चेहरे की देखभाल के लिए आप सही प्रोडक्ट्स चुनाव करें। ऑयल-फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ें-Face Clean-Up For Hartalika Teej: फ्री में चमक जाएगा चेहरा बस 5 मिनट में घर पर करें फेस क्लीनअप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP