सावन के महीने में हाथों में नई हरी चूड़ियां नहीं पहनी तो फिर सावन का मजा ही क्या रहा। लेकिन नई चूडि़यों का सेट खरीदने से पहले यह भी तो जान लें कि बाजार में क्या नया आया है, क्योंकि सावन आते ही बाजार में सजने संवरने के सामान में ढेरों वेराइटी देखने को मिलने लगती हैं। चूड़ियों में भी नई डिजाइंस और पैटर्न आ जाते हैं। इस बार भी बाजार नए डिजाइन वाली हरी चूड़ियों से भरा हुआ है । आपको 100 रुपये 200 रुपये तक में एक से बढ़कर एक सेट मिल जाएंगे, जो आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगा देंगे। अगर आप ऐसे ही हरी चूड़ी के सेट तलाश रही हैं, तो चलिए हम आपको कुछ बेहद खूबसूरत डिजाइंस दिखाते हैं, जो आप साड़ी, सलवार सूट और लहंगे किसी के साथ भी पहन सकती हैं।
हरी चूड़ी के 5 सेट डिजाइंस
सावन के महीने में हरे रंग का महत्व केवल धर्म के लिहाज से ही नहीं बल्कि फैशन में भी काफी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी बाजार में हरी चूड़ियों के नए सेट तलाश रही हैं, तो नीचे दिखाए गए डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें-
सोने के कड़े के साथ हरी चूड़ियों की सेटिंग
अगर आप अपने लुक में थोड़ा रिचनेस और एलीगेंस एड करना चाहती हैं, तो हरी चूड़ियों के साथ गोल्डन कलर के कड़े बहुत ही बेहतरीन लगते हैं। ये कड़े न सिर्फ पारंपरिक लुक देते हैं, बल्कि किसी भी त्योहार या शादी के मौके पर आपके आउटफिट को एक रॉयल टच दे सकते हैं।
टिप: बाजार में आपको इमिटेशन ज्वेलरी में गोल्ड कड़ों की बहुत अच्छी वेराइटी मिल जाएगी। आप इनमें से अपनी पसंद के कड़े चुन सकती हैं, जो बजट में हों और दिखने में रियल जैसे लगते हैं।
कुंदन के कड़ों के साथ हरी चूड़ियों की सेटिंग
अगर आपको थोड़ा हेवी और ट्रेडिशनल लुक चाहिए, तो हरी चूड़ियों को कुंदन वर्क वाले कड़ों के साथ पहनें। कुंदन का काम बेहद आकर्षक होता है और जब आप हरे रंग की चूड़ियों के साथ इसे पहनती हैं , तो आपके हाथ इतने ज्यादा खूबसूरत लगते हैं, कि देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।
टिप: चूड़ियों की यह सेटिंग खासकर लहंगे या हैवी सूट्स के साथ बेहद खूबसूरत लगती है।
मोती के कड़ों के साथ हरी चूड़ियों की सेटिंग
अगर आप कुछ अलग लेकिन क्लासिक ट्राई करना चाहती हैं, तो मोतियों से सजे कड़े बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं। हरे रंग की चूड़ियों के बीच में सफेद या ऑफ-व्हाइट मोती के कड़े बहुत प्यारे लगते हैं। यह लुक सिंपल होने के बावजूद बहुत आकर्षक होता है।
टिप: चूड़ियों की इस सेटिंग को किसी भी उम्र की महिलाएं कैरी कर सकती हैं, यह सभी के हाथ को खूबसूरत अंदाज देती है।
मिरर वर्क वाले कड़ों के साथ हरी चूड़ियों की सेटिंग
आजकल मिरर वर्क का बहुत ट्रेंड चल रहा है। चूड़ियों के साथ मिरर वर्क के बैंगल्स पहनने से ट्रेडिशनल के साथ-साथ थोड़ा फ्यूजन लुक भी मिलता है। हरी चूड़ियों के साथ सिल्वर मिरर वर्क वाले कड़े पहनें सच मानिए हर कोई पूछेगा कि आपने यह चूड़ी सेट कहां से लिया है।
टिप: सावन में बहुत सारे फेस्टिवल आते हैं, आप इस चूड़ी सेट को किसी भी अवसर में कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Bangle With Kangan Set: दिवाली के मौके पर हाथों में पहनें ये लाल-हरी चूड़ियों के साथ नए डिजाइन वाले कंगन
फाइबर के डिजाइनर कड़ों के साथ हरी चूड़ियों की सेटिंग
अगर आप हल्का-फुल्का और मॉडर्न टच चाहती हैं, तो फाइबर के डिजाइनर कड़े आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। ये आजकल बहुत ट्रेंड में हैं और इन्हें हरे रंग की सिंपल चूड़ियों के साथ पहनने पर बहुत ही स्टाइलिश सेट तैयार होता है। इनके साथ चूड़ियां कम पहनें क्योंकि यह आपको ब्रॉड साइज में ही मिलेंगे। ये कड़े लाइटवेट भी होते हैं, इसलिए पहनने में कंफर्टेबल होते हैं।
टिप: ये सेटिंग कॉलेज गोइंग गर्ल्स और वर्किंग वुमन दोनों के लिए बेहतरीन है।
सावन के इस खास मौसम में अगर आप भी अपने पारंपरिक लुक को एक नया और ट्रेंडी ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो बाजार में उपलब्ध ये हरी चूड़ी सेट्स जरूर ट्राई करें। इन सेट्स की खास बात यह है कि यह हर बजट में मिल जाते हैं और हर आउटफिट के साथ शानदार लगते हैं। तो इस बार सावन में सिर्फ हरी चूड़ियां नहीं, बल्कि कुछ नया और स्टाइलिश पहनें और बन जाएं सावन क्वीन। ब्यूटी और फैशन से जुड़े और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों