herzindagi
choori market

Choori Market In Kanpur: कानपुर शहर की इस गली में रोज सजता है सबसे बड़ा 'चूड़ियों का बाजार', औने पौने दामों में मिल जाते हैं महंगे डिजाइनर बैंगल्स

कनपुर शहर के इस सबसे बड़े चूड़ी मार्केट में आपको मिल जाएंगी महंगी डिजाइनर और फैंसी चूड़ियां, वो भी इतनी सस्‍ती कि आप एक सेट नहीं बल्कि दर्जनों सेट यहां से खरीद सकती हैं। तो चलिए इस मार्केट के बारे जानते हैं डीटेल में। 
Updated:- 2025-06-02, 19:29 IST

क्‍या आप चूड़ी लवर हैं? अगर हां, तो आप देश के किसी भी शहर या गांव रहती हों, एक बार आपको चूड़ियों की शॉपिंग के लिए कानपुर जरूर आना चाहिए। जी हां, वही कनपुर, जो भारत के पुराने और एतिहासिक शहरों की फहरिस्‍त में टॉप पर आता है। यहां का खान-पान, रहन-सहन और भाषा सभी कुछ अनोखा है। इस शहर की एक खासियत यहां मौजूद दर्जनों मार्केट हैं। आज हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गलियों के अंदर सजता है, मगर यहां एक बार पहुंच कर आप खुद को शॉपिंग करने से रोक नहीं पाएंगी। हम बात कर रहे हैं मूलगंज मार्केट की। जी हां, वहीं मूलगंज मार्केट, जो दिल्‍ली के सदर मार्केट जितना ही घना है। इस मार्केट में आपको साज-सज्‍जा और सौंदर्य प्रसाधन का सारा सामान मिल जाएगा। वहीं अगर आप चूड़ी लवर हैं, तो इस मार्केट में आकर आपको इतना ज्‍यादा अच्‍छा लगने वाला है कि आप सोच भी नहीं सकती। यह कानपुर का सबसे बड़ा और सबसे सस्‍ता चूड़ी मार्केट है। बेस्‍ट बात तो यह कि यहां से आप तीज-त्‍योहारों पर या शादी-ब्‍याह के लिए जी भरकर शॉपिंग कर सकती हैं। यहां आपको मार्केट में 100 रुपये का मिलने वाला चूड़ी सेट मात्र 20 से 30 रुपये में ही मिल जाएगा। वहीं चूड़ियों में वेराइटी इतनी है कि आप देखते-देखते थक जाएंगी मगर दुकानदार के पास चूड़ियों की डिजाइन खत्‍म नहीं होंगी। तो बस पर्स उठाएं और एक बार इस मार्केट का चक्‍कर काट कर आएं। मगर इस मार्केट में जाने से पहले यहां की और भी ज्‍यादा रोचक बातें जान लें। इन बातों को जानने के बाद आपको यहां पर शॉपिंग करने में और भी ज्‍यादा हैरानी होगी।

moolganj market in kanpur

कैसे जाएं मूलगंज चूड़ी मार्केट ?

इस मार्केट में पहुंचना बहुत ज्‍यादा आसान है। यहां जाने के लिए कानपुर सेंट्रल से आपको ऑटो, टेम्‍पो और रिक्‍शा आदि मिल जाएगा। यहां आने के बाद कंफ्यूज मत हो जाइएगा। यहां आपको शिवाला, चौक, हटिया, मेस्‍टनरोड कई मार्केट मिलेंगे, मगर मूलगंज मार्केट गलियों के अंदर है। यहां पहुंच कर आप बस यही पूछ लें कि मूलगंज चूड़ी बजार कौन सी गली में है। बस आप एक बार इस मार्केट में एंटर होंगी और फिर चूड़ियों की शॉपिंग में खो जाएंगी। यहां एक या दो नहीं बल्‍की 50 से भी ज्‍यादा चूड़ियों की बड़ी छोटी दुकानें हैं और गोदाम हैं। यहां पर आपको कई जगह तो लाक की चूड़ियां साथ-साथ बनाकर देने वाली दुकाने भी मिल जाएंगी। हां, एक बात जान लीजिए। यहां पर पहुंचने के बाद आपको गलियों के अंदर पैदल ही चलना पड़ेगा।

कब जाएं मूलगंज चूड़ी मार्केट?

रविवार छोड़कर आप कभी भी मूलगंज चूड़ी मार्केट जा सकती हैं। इस मार्केट में आप दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खूब शॉपिंग कर सकती हैं। आपको इस मार्केट में कभी भी बहुत ज्‍यादा भीड़ नहीं मिलेगी। मगर यहां आपको फुटकर शॉपिंग करने का भी मौका नहीं मिलेगा। यहां कम से कम 10 से 12 सेट चूड़ियां आपको जरूर खरीदनी पड़ेंगी। मगर बेस्‍ट बात तो यह है कि यहां से आप इससे ज्‍यादा ही शॉपिंग करके जाएंगी। वहीं इतनी सारी शॉपिंग आपकी 1000 रुपये तक में ही हो जाएगी। यहां से आप डेली वियर, पार्टीवियर और ऑफिस वियर हर तरह की चूड़ियां खरीद सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Firozabad ka Choodi Bazaar: फिरोजाबाद का चूड़ी बाजार जहां 20 रुपये से 2000 तक की कीमत में मिलती है सस्ती और खूबसूरत चूड़ियां

best choori market

मूलगंज चूड़ी मार्केट से और क्‍या खरीदें ?

केवल चूड़ियां ही नहीं, आप यहां से पायल, बिछिया, मंगलसूत्र, कंगन, नथ, मांगटीक, कमरबंध आदि जितने भी तरह की ज्‍वेलरी होती है सब कुछ खरीद सकती हैं। यहां आपको इतनी ज्‍यादा वेराइटी मिलेगी कि आपके इस मार्केट में कम से कम 3 से 4 घंटे लग जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा। अच्‍छी बात यह है कि यहां आप थोड़ा बहुत मोलभाव भी कर सकती हैं। ज्‍वेलरी के अलावा इस मार्केट से आप क्‍लचर, हैंब बैग्‍स, मेकअप का सामान और बिंदी आदि भी खरीद सकती हैं।

उम्‍मीद है कि कानपुर की इस मार्केट के बारे में जानकर आपको अच्‍छा लगा होगा। आप अगर कानपुर में रहती हैं, तेा इस मार्केट का चक्‍कर इसी हफ्ते लगा लें। वहीं आप कानपुर में नहीं रहती हैं, मगर कानपुर के आस-पास ही रहती हैं, तो आपको यहां जरूर आना चाहिए और एक बार शॉपिंग जरूर करनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- Kanpur Cheap And Best Shopping Market: चूड़ी, गहने से लेकर सस्ते और स्टाइलिश कपड़ों तक सब मिलेगा कानपुर की शुक्लागंज मार्केट में 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।