अपनी बेमिसाल अदाकारी के लिए दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी तब्बू अब तक एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 'विजयपथ', 'हैदर', 'चांदनी बार', 'फितूर' से लेकर 'दृश्यम' जैसी फिल्मों में तब्बू की एक्टिंग काफी इंप्रेसिव रही है। तब्बू अपनी फिल्मों के साथ-साथ रियल लाइफ में भी महिलाओं को काफी अपील करती हैं। अगर आप दोस्तों के साथ हैंग आउट के लिए या फिर अपने कैजुअल लुक के लिए इंस्पिरेशन चाहती हैं तो तब्बू के स्टाइल टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। तब्बू की कैजुअल ड्रेसिंग काफी अट्रैक्टिव दिखती है, तो आइए देखते हैं तब्बू के 5 कैजुअल स्टाइल वाले खूबसूरत लुक्स-
वन पीस ड्रेस फ्रॉक स्टाइल
रेड कलर की इस वन पीस ड्रेस में तब्बू पूरी तरह से कंफर्टेबल नजर आती हैं। हाफ कॉलर और हल्के पफ वाली बाजू के साथ यह ड्रेस काफी कूल दिख रही है और इसके साथ तब्बू ने मेटल वाले इयरिंग्स पहने हैं। इसके साथ चेहरे पर हल्का सा मेकअप और साइड पार्टिंग उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है।
इसे जरूर पढ़ें:ये Fruits हैं तब्बू की फिटनेस का राज़, जानिए क्या हैं इन फ्रूट्स में ख़ास
ब्लैक कलर में अट्रैक्टिव लुक
अगर लोगों की भीड़ में आप खुद को पूरी तरह से डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो ब्लैक कलर इसके लिए परफेक्ट है। तब्बू ब्लैक कलर के इस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ तब्बू ने चेहरे पर हल्का सा मेकअप किया है। ब्लैक आईलाइनर और मैट लिपस्टिक के साथ ब्लैक नेलपॉलिश और खुले बाल उनके इस लुक में चार-चांद लगा रही है।
इसे जरूर पढ़ें:सिंगल होकर भी ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं अपनी लाइफ में हैप्पी
व्हाइट शर्ट के साथ कंट्रास्ट पैट


अपनी बेमिसाल अदाकारी के लिए दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी तब्बू अब तक एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 'विजयपथ', 'हैदर', 'चांदनी बार', 'फितूर' से लेकर 'दृश्यम' जैसी फिल्मों में तब्बू की एक्टिंग काफी इंप्रेसिव रही है। तब्बू अपनी फिल्मों के साथ-साथ रियल लाइफ में भी महिलाओं को काफी अपील करती हैं। अगर आप दोस्तों के साथ हैंग आउट के लिए या फिर अपने कैजुअल लुक के लिए इंस्पिरेशन चाहती हैं तो तब्बू के स्टाइल टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। तब्बू की कैजुअल ड्रेसिंग काफी अट्रैक्टिव दिखती है, तो आइए देखते हैं तब्बू के 5 कैजुअल स्टाइल वाले खूबसूरत लुक्स-
वन पीस ड्रेस फ्रॉक स्टाइल
रेड कलर की इस वन पीस ड्रेस में तब्बू पूरी तरह से कंफर्टेबल नजर आती हैं। हाफ कॉलर और हल्के पफ वाली बाजू के साथ यह ड्रेस काफी कूल दिख रही है और इसके साथ तब्बू ने मेटल वाले इयरिंग्स पहने हैं। इसके साथ चेहरे पर हल्का सा मेकअप और साइड पार्टिंग उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है।
इसे जरूर पढ़ें:ये Fruits हैं तब्बू की फिटनेस का राज़, जानिए क्या हैं इन फ्रूट्स में ख़ास
ब्लैक कलर में अट्रैक्टिव लुक
अगर लोगों की भीड़ में आप खुद को पूरी तरह से डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो ब्लैक कलर इसके लिए परफेक्ट है। तब्बू ब्लैक कलर के इस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ तब्बू ने चेहरे पर हल्का सा मेकअप किया है। ब्लैक आईलाइनर और मैट लिपस्टिक के साथ ब्लैक नेलपॉलिश और खुले बाल उनके इस लुक में चार-चांद लगा रही है।
इसे जरूर पढ़ें:सिंगल होकर भी ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं अपनी लाइफ में हैप्पी
व्हाइट शर्ट के साथ कंट्रास्ट पैट


HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों