आजकल लड़कियां सिर से लेकर पांव तक सिर्फ ऐसी चीजें ही कैरी करती हैं जो फैशनेबल के साथ साथ कम्फरटेबल भी हों। क्योंकि आजकल अधिकतर सभी लड़कियां वर्किंग हैं, इसलिए वह स्टाइल और कम्फर्ट दोनों एक ही चीज में ढूंढने की कोशिश करती हैं, ताकि वह पूरे दिन कॉन्फिडेंस में घूम सकें। अगर फुटवियर की बात करें तो इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन स्नीकर्स से भला और किसमें मिल सकता है? स्नीकर्स जहां आपको कूल और स्टाइलिश लुक देते हैं वही ये पहनने में भी बहुत कम्फरटेबल होते हैं। आम लड़कियों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी स्नीकर्स की दीवानी हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस भी हर जगह स्नीकर्स में ही स्पॉट होती हैं। लेकिन अगर आप अभी भी इस चीज को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं कि स्नीकर्स को किस ड्रेस के साथ पहनना सही रहेगा तो आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं किन ड्रेस के साथ आप पहन सकती हैं स्नीकर्स—
इसे भी पढ़ें: अच्छे शूज की शॉपिंग के लिए इन 5 अहम बातों का रखें ध्यान
कंगना जितनी बोल्ड अपनी बातों से है उतनी ही अपने लुक से भी हैं। कैजुअल हो या कोई पार्टी या इवेंट कंगना हर जगह अपना स्टाइल खुद बनाती हैं। यही कारण है कि सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्ट्रेस भी कंगना के स्टाइल को कॉपी करती हैं। स्नीकर्स भी कंगना के स्टाइल में शामिल है। कंगना पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो साड़ी के साथ भी स्नीकर्स पहनना पसंद करती है। अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह कंगना भी ड्रेस से लेकर जेगिंग तक सभी ड्रेस के साथ स्नीकर्स कैरी करती हैं। ऐसे में अगर आपको अभी भी कोई कनफ्यूजन है तो आप इन टॉप 3 एक्ट्रेसिस से इन्सपिरेशन ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘शू बाइट’ के निशान इन 4 होम रेमेडीज से हो जाएंगे गायब
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे कूल और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं। आलिया की सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके स्टाइल और फैशन की भी दुनिया कायल है। आलिया की फोटोज देखकर आपको समझ आ जाएगा कि उन्हें स्नीकर्स कितने पसंद हैं। आलिया कई जगहों पर स्नीकर्स में ही स्पॉट होती हैं। वैसे तो बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट तरह-तरह की ड्रेस के साथ स्नीकर्स में नजर आती हैं। लेकिन शॉर्ट ड्रेस और डांगरी ड्रेस के साथ स्नीकर्स पहनना आलिया को काफी पसंद है।
लेटेस्ट फैशन की अगर बात करें तो दीपिका पादुकोण का कोई सानी नहीं है। वह अपना खुद का स्टाइल स्टेटमेन बनाती हैं। दीपिका को अट्रैक्टिव और बोल्ड फुटवियर पहनना काफी पसंद है। पार्टी या किसी इवेंट को छोड़ दिया जाए तो दीपिका पादुकोण आमतौर पर स्नीकर्स पहना ही पसंद करती हैं। दीपिका की इंस्टाग्राम पिक्चर से आप खुद ही अंदाजा लगा सकती हैं कि उन्होंने जींस से लेकर ड्रेस के साथ स्नीकर्स को बहुत ही कम्फर्टेबली तरह से कैरी किया है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।