गणेश चतुर्थी के मौके पर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। दरअसल, इस खास मौक साड़ी स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वहीं अगर आप साड़ी में स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले ब्लाउज अपनी साड़ी के वियर कर सकती हैं। इस तरह की ब्लाउज में जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।
स्लीवलेस ब्लाउज
अगर आप कॉटन या सिल्क की साड़ी पहन रही हैं तो आप इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। यह ब्लाउज आगे की तरफ से यू शेप में है और पीछे से बैकलेस है साथ ही इसमें डोरी भी है। इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज आपको लुक रॉयल बनने के कम करेंगा।
इस ब्लाउज को आप दर्जी की मदद से बनवा सकती हैं साथ ही किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी इसे खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें-हैवी ब्रेस्ट साइज है तो बॉडी को परफेक्ट शेप देने में मदद करेंगे ब्लाउज के ये डिजाइंस
कट दाना हैंड वर्क ब्लाउज
इस तरह का कटदाना हैंडवर्क ब्लाउज भी आप गणेश चतुर्थी के खास मौके अपनी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। यह ब्लाउज वी-नेक डिजाइन में आता है और इसमें पीछे से कट दाना हैंडवर्क किया है। ये ब्लाउज डिजाइन आपको रॉयल लुक देगा और इस तरह के ब्लाउज में आप काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी।
इस ब्लाउज को आप अपनी साड़ी के हिसाब से सिलवा सकती हैं या डिज़ाइनर की मदद से भी इसे बनवा सकती हैं।
मिरर वर्क ब्लाउज
न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का ब्लाउज भी अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह ब्लाउज वी नेक डिजाइन में है और इसमें मिरर और कटदाना वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह का ब्लाउज में आपका लुक रॉयल नजर आएगा।
इस ब्लाउज को आप डिज़ाइनर की मदद से बनवा सकती हैं।
बीड वर्क ब्लाउज
इस तरह का बीड वर्क ब्लाउज भी आप अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह ब्लाउज वहाइट कलर में है और इसमें बीड वर्क किया हुआ है। वहीं यह ब्लाउज के स्लीव्स है वो ट्रांसपेरेंट हैं जो न्यू लुक देने का काम करेंगे।
इस तरह ब्लाउज किसी एक्सपर्ट दर्जी या फिर किसी डिज़ाइनर की मदद से बनवा सकती हैं।
यह भी पढ़ें-ब्लाउज की ये डीप नेक डिजाइंस आपको देंगी ग्लैमरस लुक
अगर आपको ब्लाउज की ये डिजाइंस पसंद आए हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image credit -houseofblouse
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों