herzindagi
readymade blouse with price hindi

ब्‍लाउज की ये डीप नेक डिजाइंस आपको देंगी ग्‍लैमरस लुक

साड़ी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप भी ब्लाउज की ये डीप नेक डिजाइंस चुन सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-09-12, 14:16 IST

महिलाएं बाजार से साड़ी खरीदने के बाद से ही इस सोच में पड़ जाती हैं कि ब्‍जाउल की डिजाइन कैसी बनवाई जाए। खासतौर पर जब साड़ी में ग्लैमरस लुक पाना होता है, तो महिलाएं हमेशा ही ऐसे ब्‍लाउज डिजाइन की तलाश में होती हैं, जो पहनने में कंफर्टेबल हो और दिखने में स्टाइलिश नजर आए।

ब्लाउज की बहुत सारी डिजाइंस आपको इंटरनेट में मिल जाएंगी। मगर आप यदि डीप नेक ब्लाउज की डिजाइन तलाश रही हैं, तो आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। खासकर अपने बॉडी शेप के अनुसार ही आपको डीप नेक ब्लाउज डिजाइन का चुनाव करना चाहिए।

आज हम आपको सुझाव के तौर पर कुछ डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप भी अपने लिए रिक्रिएट करवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- नेट ब्लाउज सिलवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, साड़ी में मिलेगा मनचाहा लुक

blouse collection

डीप नेक ब्लाउज विद रफल

  • अगर आप स्लिम हैं तो इस तरह के ब्लाउज डिजाइंस आपके ऊपर बहुत अच्छे नजर आएंगे। आप किसी भी सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के ब्लाउज के साथ कम या ज्यादा, बड़े या छोटे किसी भी तरह की रफल डिटेलिंग कराई जा सकती है। अगर आपकी बाजुएं बहुत पतली हैं, तो आपको ब्रॉड रफल डिटेलिंग करानी चाहिए वहीं अगर आपकी बाजुएं मोटी हैं तो महीन और सिंपल रफल डिटेलिंग आपके ब्‍लाउज को बहुत ही स्टाइलिश लुक दे सकती है।
  • इस तरह के ब्‍लाउज आपको बाजार में भी बने बनाए मिल जाएंगे और आप चाहें तो किसी अच्छे टेलर से इसे स्टिच भी करा सकती हैं। बाजार से खरीदने पर आपको इस तरह के ब्लाउज 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- लहंगे के साथ बैकलेस ब्‍लाउज की ये डिजाइंस आपको देगी ग्‍लैमरस लुक

deep neckline blouse for saree

डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

  • स्वीटहार्ट नेकलाइन बहुत ही पुराना ट्रेंड है। ड्रेस चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न स्वीटहार्ट नेक सभी तरह की ड्रेस में फिट बैठता है। अगर आप डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज में स्वीटहार्ट शेप चाहती हैं, तो यह बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प है।
  • इस तरह की नेकलाइन हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं में भी बहुत अच्छी लगेगी क्योंकि इस तरह की नेकलाइन में ब्रेस्‍ट का साइज कम नजर आता है। वहीं इसे कैरी करना भी सभी के लिए सहज है, क्योंकि इस तरह की नेक डिजाइन वाले ब्लाउज बहुत ज्यादा रिवीलिंग नहीं होते हैं।
  • बाजार में आपको इस नेक डिजाइन वाले ब्लाउज में बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी, मगर आप इसे टेलर से भी सिलवा सकती हैं। आप इस तरह के ब्लाउज में बैक डिजाइन को को भी स्‍टाइलिश करवा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

deep neck blouse designs for ladies

डीप ब्रालेट ब्लाउज

  • ब्रालेट ब्लाउज का फैशन आजकल काफी ट्रेंड में है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेेस के ब्रालेट ब्लाउज लुक्स को देख-देखकर भी आम महिलाओं में इस डिजाइन के ब्लाउज को पहनने की जिज्ञासा बढ़ गई है। आप किसी भी लाइटवेट साड़ी में डिजाइनर और ग्लैमरस लुक पाने के लिए उसके साथ ब्रालेट ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
  • ब्रालेट ब्लाउज में आप कई तरह की डीप नेकलाइन बनावा सकती हैं। डीप राउंड नेक और प्लंजिंग नेकलाइन सबसे ज्यादा ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन में देखी जाती हैं।
  • ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप बैकलेस डिजाइन को भी चुन सकती हैं। इसमें स्‍ट्रैप या फिर ट्यूब दोनों तरह के विकल्प आते हैं। अब आप अपने कंर्फट के अनुसार किसी का भी चुनाव कर सकती हैं।
  • बाजार में आपको ब्रालेट ब्लाउज की एक से बढ़कर एक डिजाइंस मिल जाएंगी। आपको यह ब्‍लाउज 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगे।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।