हर साल फैशन कमबैक होते हैं। यानि जो आउटफिट 10 साल पहले पहना गया है, वह कुछ समय बाद ट्रेंड करने लगते हैं। इसलिए कहा जाता है कि फैशन हमेशा रिपीट होता है। इस साल भी कुछ आउटफिट, फुटवियर और प्रिंट्स पसंद किए गए। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिनका फैशन इस साल जमकर फॉलो किया गया।
ओवरसाइज्ड टी-शर्ट
क्या आपने कभी ढीले कपड़े पहने हैं? जिसके बाद आपका जमकर मजाक बनाया गया हो, लेकिन ढीले कपड़े पहनना फैशन का हिस्सा बन गया है, जिसे ओवरसाइज्ड के नाम से जाना जाता है।
इस साल ओवरसाइज्ड चीजें काफी ट्रेंड में रहीं। चाहे वह टी शर्ट हो या स्वेटर। खासतौर पर ओवरसाइज्ड टी-शर्ट के प्रति प्यार देखने लायक था। वॉर्डरोब में कुछ मिले या न मिले ओवरसाइज्ड शर्ट जरूर होगी। इस टी-शर्ट की खास बात यह है कि आप इसे कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। टी-शर्ट को ऑफ शोल्डर की तरह पहनें। टॉप में नॉट लगाने का फैशन खूब चल रहा है। ओवरसाइज्ड टी शर्ट पर नॉट अच्छे से बंधती है, जिससे लुक यूनिक लगता है।
ट्रिपी प्रिंट्स
फैशन कमबैक में ट्रिपी प्रिंट्स भी शामिल हैं। इनमें ज्यादातर पैंट्स मिलती हैं। यह डिजाइन यूनिक होते हैं, जिन्हें समझ पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इसे पहन आपको बेहद यूनिक लुक मिलेगा। आपको ट्रिपी प्रिंट्स ज्यादातर ड्रेस और पैंट्स में ही मिलेगा। इस तरह की पैंट्स के साथ सिंपल नॉन प्रिंटेड टॉप अच्छे लगते हैं। नाइट पार्टी के लिए इस प्रिंट से बने डिजाइन्स को पंसद किया जाता है। (वाइड लेग पैंट स्टाइलिंग टिप्स)
इसे भी पढ़ें:विंटर में लॉन्ग बूट्स को स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज
बाइकर बूट्स
बूट्स का फैशन बेहद पुराना है। बूट्स भी कई टाइप्स के होते हैं। सबसे ज्यादा नी और लो कट बूट्स डिजाइन्स की भरमार देखी गई है। इस साल बाइकर बूट्स का फैशन रीपिट किया गया है। इस तरह के बूट्स को खासतौर पर बाइक के दौरान पहनने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन अब इसे सभी लोग पहन रहे हैं।
यह बूट्स देखने में बेहद क्लासी लगते हैं। इसलिए इस साल बाइकर बूट्स फैशन कमबैक का हिस्सा रहे हैं। ठंड आ रही है, ऐसे में अगर आपके फुटवियर कलेक्शन में अभी तक बाइकर बूट्स नहीं है तो अगली बार जब भी शॉपिंग करने जाएं तो इसे जरूर खरीदें। यह बूट्स 1500 रूपये से शुरू हैं। बाइकर बूट्स स्किनी जींस के साथ अच्छे लगते हैं।
इसे भी पढ़ें:ऐसे करें बेल बॉटम को स्टाइल और दिखें बेहद स्टाइलिश
बेल बॉटम पैंट्स
बेल बॉटम पैंट्स इतनी फेमस हैं कि इसके नाम पर बॉलीवुड मूवी भी बन चुकी है। यह पैंट्स नीचे की तरफ से खुली-खुली होती है। यह पैंट्स सबसे पहल 1960-70 में पहनी गईं थीं। इसके बाद से साल 2022 में यह वापस से फैशन में आ गई। अगर आप यह पैंट पहन रही हैं तो आपका फोकस सबसे ज्यादा फुटवियर पर होना चाहिए। बेल बॉट्म के साथ नॉर्मल स्लिपर न पहनें। इसके बजाय आप मोटे सोल वाले शूज यावाइड फ्लैटफॉर्म पहन सकती हैं।
ये भी रहे कमबैक का हिस्सा
- कार्डिगन किसी भी आउटफिट को इन्हांस करने का काम करते हैं।
- इस साल बैकलेस ब्लाउज दोबारा से ट्रेंड में आए।
- लॉन्ग हो या शॉर्ट स्कर्ट हमेशा अच्छी लगती है, लेकिन इस बार मिनी प्लीटेड स्कर्ट से पूरी मार्केट भरी हुई थी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों