herzindagi
bell bottom style tips

ऐसे करें बेल बॉटम को स्टाइल और दिखें बेहद स्टाइलिश

बेल बॉटम को स्टाइल करने के लिए जरूरी हैं कि आप बताई गई टिप्स को फॉलो करें जिससे आपका लुक दिखें बेहद क्लासी।  
Editorial
Updated:- 2022-08-03, 13:07 IST

दशक 1970 की बेल बॉटम एक बार फिर से ट्रेंड में आ गई है। दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े-बड़े शहरों में इसका चलन एक बार फिर जोरों-शोरों से चल रहा है। बॉलीवुड से लेकर कॉलेज गर्ल्स  तक सभी इसे बेहद पसंद कर रही हैं। यंग गर्ल्स से लेकर वर्किंग वीमेन तक बेल बॉटम सबका मनपसंद बन गया है। लेकिन काफी हद तक महिलाएं नहीं जानती कि वह किस तरह से बेल बॉटम को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप  उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जिन्हें नहीं मालूम की वह किस तरह के टॉप के साथ बेल बॉटम को स्टाइल कर सकती हैं तो ये आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है, जानें कैसे। 

 

क्रॉप टॉप

crop top bell bottom

बेल बॉटम बाकी पैन्ट्स से एकदम अलग स्टाइल है। आप बेल बॉटम के साथ आप क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। कोशिश करें आप बॉडी फिट क्रॉप टॉप को चुनें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरती से उभर कर दिखेगा। 

टर्टल नैक 

टर्टल नैक का चलन कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता। ज्यादातर कम उम्र की लड़कियां टर्टल नैक पहनना पसंद करती हैं। बेल बॉटम जीन्स को टर्टल नैक के  साथ स्टाइल करने से आपका लुक बेहद क्लासी और पॉवरफुल दिखेगा।

 

डेनिम जैकेट

denim jacket bell bottom

डेनिम जैकेट तो हमेशा से एवरग्रीन रही हैं। बेल बॉटम जीन्स के साथ अगर आप डेनिम जैकेट को स्टाइल करेंगी तो आप बेहद कूल दिखेंगी। कोशिश करें कि आप बेल बॉटम जीन्स और डेनिम जैकेट का कलर एक जैसा चुनें। ऐसा करने से आप मोनोक्रोमेटिक लुक पा सकती हैं।  

इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड सेलेब्स के इन रेट्रो लुक को आप भी कर सकती हैं रिक्रिएट

लॉन्ग श्रग

बेल बॉटम में मौजूद फ्लेर्स आपके लुक को बेहद यूनिक बनाती हैं। ज्यादातर कॉलेज की लड़कियां इसे लॉन्ग श्रग के साथ पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस तरह का वेस्टर्न लुक पहनना पसंद करती हैं तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

 

शर्ट के साथ

formal

बेल बॉटम के साथ कुछ भी स्टाइल करना बेहद मुश्किल होता है। इसमें मौजूद फ्लेर्स को ध्यान में रखते हुए अगर इसे सही तरीके से स्टाइल नहीं किया गया तो ये आपका पूरा लुक खराब कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप इसे प्रिंटेड शर्ट के साथ स्टाइल करें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद कूल और फॉर्मल लगेगा।

 

 

 टी-शर्ट के साथ 

बेल बॉटम को टी-शर्ट के साथ स्टाइल करने के लिए ध्यान रहें कि आप प्लेन टी-शर्ट की जगह पैटर्न वाली टी-शर्ट पहनें। कोशिश करें कि आप टी-शर्ट के लिए पेस्टल कलर को चुनें। इस तरह स्टाइल करने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश दिखेगा।  

इसे भी पढ़ें :  टी-शर्ट में अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए कैरी करें ये एक्सेसरीज

आप भी बताई गई इन टिप्स को फॉलो कर स्टाइल कर सकती हैं अपनी बेल बॉटम और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर जरुर करें साथ ही फॉलो करें हरजिंदगी को। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।