herzindagi
fashion face off kiara advani tara sutaria rakulpreet singh in hindi

कियारा आडवाणी से लेकर तारा सुतारिया तक ने एक जैसे आउटफिट को किया फ्लॉन्ट

किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आप परफेक्ट स्टाइलिंग पर पाए।
Editorial
Updated:- 2023-03-10, 08:00 IST

आजकल आउटफिट रिपीट करना एक्ट्रेसेस जाफी पसंद कर रही हैं। इसके अलावा कई एक्ट्रेसेस तो एक जैसी दिखने वाली आउटफिट्स को भी काफी कॉन्फिडेंस के साथ पहन रही हैं। 

अक्सर उन आउटफिट्स को बनाने वाला डिजाइनर एक ही होता है। इसी कारण वह आउटफिट का पैटर्न और डिजाइन भी एक समान होता है। ऐसे ही एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया और राकुलप्रीत सिंह ने एक जैसा दिखने वाले शरारा सेट को कैरी किया है, लेकिन इसे अलग-अलग तरह से तीनों ने स्टाइल किया है। 

बता दें कि इन तीनों की आउटफिट्स डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन की है। तो आइये देखते हैं इनके ये स्टाइलिश लुक्स और जानेंगे किसने किया है इसे परफेक्ट तरीके से स्टाइल।

तारा सुतारिया 

tara sutaria

तारा ने इस लुक को काफी खूबसूरती के साथ कैरी किया है, जहां बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुना है। साथ में हैवी इयररिंग्स को कैरी किया है। इसके अलावा स्टोन वाली बिंदी लगाई है और लुक को कंप्लीट करने के लिए फ्लोरल पैटर्न के डिजाइन वाले पोटली बैग को कैरी किया है। मेकअप के लिए तारा ने न्यूड पैलेट के कलर्स को चुना है और मैटेलिक लिप्स के साथ लुक को आकर्षक बनाया है। (कॉटन साड़ी के नए डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : प्लेन साड़ी के साथ चुनें स्टाइलिश ब्लाउज के ये डिजाइंस

कियारा आडवानी 

kiara advani wearing sharara

कियारा के पहने इस ब्लाउज के साथ शरारा और जैकेट आउटफिट के साथ पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल किया है, जिसमें गले में मोती से बना नेकपीस और कानों में मैचिंग स्टड्स को कैरी किया है। साथ ही बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुना है। इसके अलावा मेकअप के लिए ऑरेंजिश न्यूड कलर का चुनाव किया है।  (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

यह विडियो भी देखें

रकुल प्रीत सिंह 

rakul preet singh

वहीं रकुल प्रीत ने इस लुक को काफी सटल अंदाज से कैरी किया है। बता दें कि रकुल प्रीत ने न्यूड मेकअप किया है। वहीं ज्वेलरी के लिए बड़े साइज के गोल ड्राप इयररिंग्स को कैरी किया है। साथ ही हाथों में बड़े साइज की रिंग को स्टाइल किया है। इसके अलावा बालों के लिए रकुल प्रीत ने वेवी ओपन हेयर स्टाइल को चुना है। देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें : पियर शेप बॉडी है तो अपनाएं ये स्टाइल टिप्‍स

तीनों ही एक्ट्रेसेस के लुक्स किसी दूसरी से कम तो बिल्कुल भी नहीं है। हमें तीनों का पर्सनल स्टाइलिंग टच इनमें साफ नजर आ रहा है।

 

अगर आपको इन तीनों एक्ट्रेसेस के ये लुक्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।