प्लेन साड़ी के साथ चुनें स्टाइलिश ब्लाउज के ये डिजाइंस

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको साड़ी की स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना चाहिए ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए। इसके लिए आपको अपनी बॉडी टाइप का भी ख्याल रखना जरूरी होता है।

blouse designs with plain saree in hindi

साड़ी पहनना तो हम सभी काफी पसंद करते हैं, लेकिन उसे स्टाइलिश लुक देने के लिए हम न जाने कितनी ही चीजें खरीदते हैं। वहीं आजकल प्लेन साड़ी काफी चलन में नजर आ रही हैं और इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

प्लेन साड़ी कई तरह की होती हैं और कई बार हम अपनी साड़ी के पैटर्न के हिसाब से परफेक्ट ब्लाउज नहीं ढूंढ पाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले ब्लाउज के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस, जिसे आप प्लेन साड़ी के साथ कर सकती हैं स्टाइल। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

off shoulder stylish look

आजकल ऑफ शोल्डर नेकलाइन काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह का ब्लाउज किसी भी फैब्रिक पर बना सकती हैं और यह देखने में काफी स्टाइलिश भी नजर आता है। साथ ही इस तरह की नेकलाइन के साथ आप बालों के लिए स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। इसके अलावा आप लो मेसी बन हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं। वहीं अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप इस तरह के ब्लाउज को स्किप भी कर सकती हैं। (ऑफिस पार्टी के लिए साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज)

इसे भी पढ़ें :Blouse Designs: तेजस्‍वी प्रकाश के हॉटेस्‍ट ब्‍लाउज डिजाइंस, आपको भी करेंगे आकर्षक

ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज

bralette blouse

खासकर साटन साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्रालेट ब्लाउज को पहन सकती हैं। बता दें कि ऐसे ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे। इस तरह की ब्रालेट ब्लाउज आपको मार्केट में करीब 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप चाहे तो स्लीव्स पर मल्टी-लेयर चैन लगवाकर स्टाइलिश लुक दे सकती हैं और अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं। (ब्लाउज के बैक के लिए लेटेस्ट डिजाइंस)इसे भी पढ़ें :Choli Designs: साड़ी और लहंगे को ग्‍लैमरस लुक देंगी शॉर्ट चोली की ये डिजाइंस

रफल साड़ी के साथ

ruffle saree blouse

रफल साड़ी अपने आप में ही काफी स्टाइलिश लुक देती हैं, लेकिन यह भी ज्यादातर प्लेन ही होती है। इस तरह की प्लेन साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए आप फ्रिंज डिटेलिंग वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ आप ज्वेलरी के लिए डायमंड वर्क को चुनें। साथ ही बालों के लिए आप ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल करवा सकती हैं। लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप कस्टमाइज बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको प्लेन साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के डिजाइंस और उसे स्टाइलिश बनाने के टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP