Evil Eye Anklet: नहीं लगेगी आपके पैरों को नजर, जब पहनेंगी ये ईवल आई डिजाइन वाली पायल

 Payal Designs For Women: पैरों में पहनने के लिए इस बार ज्यादा हैवी नहीं बल्कि आप ईवल आई डिजाइन वाली पायल को खरीदकर स्टाइल करें। इससे आपके पैरों को किसी की नजर नहीं लगेगी।
image

Payal Ke Latest Designs: पैरों में पायल पहनना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन हर बार हम कुछ ऐसे डिजाइंस को चूज करते हैं, जिसे हम त्योहारों पर पहनना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन इस बार आप रोजाना पहनने के लिए आप ईवल आई डिजाइन वाली पायल को खरीद सकती हैं। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगती है। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की पायल को आप पहन सकती हैं।

ब्लैक बीड्स के साथ ईवल आई पायल

आप अपने पैरों में पहनने के लिए ईवल आई पायल डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसे आप रोजाना भी पहन सकती हैं। इससे आपके पैर अच्छे नजर आएंगे। इस तरह की पायल आपो मार्केट में 1,000 से 2,000 रुपये में मिल सकती है।

Black beads payal

सिल्वर वाली ईवल आई पायल डिजाइन

आप पैरों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप सिल्वर डिजाइन वाली ईवल आई पायल को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको तीन ईवल आई के डिजाइन मिलेंगे। इसके अलावा आपको इसमें सिल्वर की चेन मिलेगी। इससे यह पैरों में पहनने के बाद अच्छी लगेगी। मार्केट से लेने पर यह आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल सकती है।

Silver payal

इसे भी पढ़ें: Payal Designs: रोजाना पहनने के लिए खरीद सकती हैं ये पायल, देखें सबसे अलग डिजाइन

सिंपल डिजाइन वाली ईवल आई पायल डिजाइन

पैरों में पहनने के लिए सिंपल डिजाइन वाली पायल को वियर कर सकती हैं। इस तरह की पायल को आप एक पैर में पहनकर अच्छी लग सकती हैं। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको छोटा का ईवल आई मिलेगा। इससे आपके पैरों को किसी की नजर नहीं लगेगी। साथ ही, इससे पैर अच्छे नजर आएंगे।

Simple payal (3)

इसे भी पढ़ें:Payal Designs: बहू है वर्किंग तो उसे रोजाना पहनने के लिए गिफ्ट कर सकते हैं ये पायल, देखें डिजाइंस

इस बार ट्राई करें ये ईवल आई पायल डिजाइन। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। मार्केट में इस तरह की पायल आपको पहनने के लिए अच्छी लगेगी। साथ ही, आपको नए डिजाइन वाली पायल मिल जाएगी। इस तरह की पायल आपको रोजाना पहनने के मिल जाएगी। इस तरह के डिजाइन आपकी कलेक्शन में ऐड हो जाएंगे। साथ ही, आप चाहें तो किसी खास मौके पर अपनो को इसे गिफ्ट भी कर सकती हैं। इससे पैरों को किसी की नजर भी नहीं लगेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra, MINUTIAE, Anouk, VOJ

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP