herzindagi
image

Shankh Payal Designs: पैरों की सुंदरता में लगेंगे चार चांद, पहनें शंख पायल

Payal Designs: पैरों में पहनने के लिए आप शंख डिजाइन वाली पायल को खरीद सकती हैं। इससे आपके पैर सुंदर नजर आएंगे। साथ ही, आपको अलग डिजाइन पसंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
Updated:- 2025-05-09, 21:06 IST

Payal Designs For Women: पैरों में पहनने के लिए पायल हम सभी को अच्छी लगती है। इसलिए हम सभी को जब भी मौका मिलता है, तो हम अपने लिए अपने लिए अलग-अलग डिजाइन वाली पायल को खरीदते हैं। पायल पहनने के बाद पैर अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप शंख डिजाइन वाली पायल (Shankh Payal Designs) को खरीदें। इस तरह की पायल पैरों में पहनने के बाद अच्छी लगेगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की पायल को आप वियर कर सकती हैं।

सिंपल शंख पायल करें वियर

Simple payal (2)

आप पैरों में पहनने के लिए सिंपल डिजाइन वाली शंख पायल को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको शंख के साथ घुंघरु का डिजाइन मिलेगा। इससे पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इस पायल को पतले डिजाइन में खरीदें। इससे पायल पहनने के बाद अच्छी नजर आएगी। इस पायल को चांदी वाले डिजाइन में खरीदें।

शंख पायल डिजाइन

Payal look

आप पहनने के लिए शंख पायल को खरीदकर पहन सकती हैं। इस तरह की पायल में आपको कई सारे शंख के डिजाइन मिल जाएगा। साथ ही, इसमें आपको छोटे-छोटे शंख लटकन की तरह मिलेंगे। इससे पैरों में पहनने वाली पायल और भी अच्छी लगेगी। इसे आप कभी भी वियर कर सकती हैं। साथ ही, इससे आपको अलग डिजाइन वाली पायल पहनने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Peacock Design Payal:स्पेशल डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करें पायल, पैर दिखेंगे सुंदर

गोल्डन वर्क वाली शंख पायल

Gold payal

आप पैरों में पहनने के लिए गोल्डन वर्क वाली शंख पायल को खरीदकर भी वियर कर सकती हैं। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको शंक के साथ छोटे-छोटे मोती के डिजाइन मिलेंगे। साथ में इसमें किसी तरह का कोई घुंघरु नहीं मिलेगा। इसमें आप चाहें तो खुद घुंघरु लगा सकती हैं। इससे आपके पैर अच्छे लगेंगे। पायल पहनने के बाद अच्छी नजर आएगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Payal Designs: बहू है वर्किंग तो उसे रोजाना पहनने के लिए गिफ्ट कर सकते हैं ये पायल, देखें डिजाइंस

इस बार ट्राई करें ये शंख। इससे आपके पैर अच्छे लगेंगे। साथ ही, शंख वाली पायल सबसे अलग डिजाइन वाली लगेगी। इससे आपके पैर अच्छे नजर आएंगे। मार्केट में आपको ये पायल आपको चांदी और गोल्ड दोनों में मिल जाएगी। इस तरह की पायल को आप किसी खास दिन में भी पहनकर जा सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।