हरियाली तीज पर साड़ी और सूट के साथ पहनें झुमके के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत

झुमका इयररिंग्स साड़ी और सूट दोनों के साथ ही खूब जचते हैं। इसमें मीनकारी, कुंदन, पर्ल और भी कई तरह के डिजाइंस आप स्टाइल कर सकती हैं। अपनी फेस शेप के हिसाब से इसे चुनें।

jhumka designs for different face shapes

किसी भी लुक को पूरा करने में एक्सेसरीज का अहम रोल होता है। अगर आप अपने आउटफिट, ओकेजन और फेस शेप के हिसाब से एक्सेसरीज का चुनाव करती हैं, तो इससे आपको परफेक्ट लुक मिल सकता है। वहीं, अगर आप गलत एक्सेसरीज को चुनती हैं, तो पूरा लुक खराब हो सकता है। बात अगर इयररिंग्स की करें, तो इसमें झुमका इयररिंग्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। झुमका इयररिंग्स साड़ी और सूट दोनों के साथ ही खूब जचते हैं। इसमें मीनकारी, कुंदन, पर्ल और भी कई तरह के डिजाइंस आप स्टाइल कर सकती हैं। हरियाली तीज के मौके पर साड़ी या फिर सूट के साथ इन्हें पहनकर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

कुंदन झुमका इयररिंग्स

kundan jhumka earring designs

इस तरह के इयररिंग्स आपकी सूट और साड़ी के साथ परफेक्ट पेयर हो सकते हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 200-300 रूपये में मिल जाएंगे। वहीं, इसके साथ आप कानचेन को भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपका चेहरा गोल हैं तो इयर चेन के साथ यह झुमके खूब जचंगें। साड़ी के साथ आप हेयर बन बनाकर इस तरह के झुमके को पहन सकती हैं। यह आपको परफेक्ट लुक देंगे। कुंदन के झुमके, बनारसी सिल्क साड़ी के साथ भी अच्छे लगते हैं। अगर आप इस तरह की साड़ी पहन रही हैं, तो ये झुमके जरूर ट्राई करें।

मीनाकारी झुमका इयररिंग्स

meenakari jhumka designs

मीनाकारी वर्क वाले झुमके भी साड़ी या सूट के साथ परफेक्ट लुक दे सकते हैं। इस तरह के झुमके ओवल और गोल दोनों ही फेस के साथ अच्छे लगेंगे। असली मीनाकारी वर्क वाले इयररिंग्स महंगे होते हैं। लेकिन इससे मिलता-जुलता झुमका आपको मार्केट में 100-200 रूपये में मिल जाएंगे। वहीं, आप ऑनलाइन ऑप्शन्स भी सर्च कर सकती हैं। अपनी सूट या साड़ी से मैचिंग झुमका भी आप खरीद सकती हैं या फिर कंट्रास्ट कलर में भी इसे पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें- केवल 300 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे इयररिंग्स के ये स्टाइलिश डिजाइंस

पर्ल झुमका इयररिंग्स

meenakari pearl jhumka designs

मीनकारी वर्क वाले ये प्लेन झुमका इयररिंग भी आपको हरियाली तीज पर खूबसूरत लुक दे सकते हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको 100-200 रूपये तक में मार्केट में मिल जाएंगे। ये डिजाइन किसी भी फेस शेप पर पहना जा सकता है। इसके साथ आप बालों को खुला रख सकती हैं। वहीं, मिनिमल मेकअप और बोल्ड लिपस्टिक आपको आकर्षक दिखने में मदद कर सकती है। मीनाकारी वर्क के साथ झुमकों में मोतियों का वर्क भी अच्छा लगता है। इस तरह के इयररिंग्स आप पेस्टल कलर आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। इससे आपको सोबर और क्लासी लुक मिलेगा।

यह भी पढ़ें- लंबी दिखना चाहती हैं? प्लेन कुर्ती के साथ दुपट्टे के ये डिजाइंस करें स्टाइल

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP