बदलते ट्रेंड्स में भी साड़ी पहनना हमेशा से ही एवरग्रीन रहा है। महिलाएं तरह-तरह से साड़ी को स्टाइल करती हैं और इसे स्टाइल करने के लिए लेटेस्ट एक्सेसरीज को भी चुनती हैं। वहीं बात अगर ब्लाउज की करें तो आजकल प्लेन साड़ी हो या हैवी महिलाएं ब्लाउज पर वर्क करवाना बेहद पसंद कर रही हैं। इसके लिए वे ब्लाउज की स्लीव्स पर काफी तरह का काम करवा रही हैं। आजकल एंब्रॉयडरी वर्क काफी चलन में नजर आ रहा है। आए दिन मार्केट में इसके नए-नए डिजाइन देखने को मिल रहे हैं।
अगर आप भी कुछ यूनिक तरह से अपनी साड़ी के ब्लाउज को कस्टमाइज करवाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज की स्लीव्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें आप किसी भी फंक्शन के लिए बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को एलिगेंट बना सकती हैं।
पैच वर्क एंब्रॉयडरी (Patch Work Embroidery)
इस तरह का डिजाइन आजकल महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं।प्लेन ब्लाउज को हैवी बनाने के लिए आप इस तरह से पैच वर्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।इसके लिए आप गोल्डन या सिल्वर वर्क को ही चुनें। इस तरह के पैच में आपको मार्केट में कई और भी तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Gown Designs: इन खूबसूरत गाउन को पहन एक्ट्रेस जैसी दिखेंगी आप
जाल वाली एंब्रॉयडरी (Jaal Embroidery Design)
देखने में ये वर्क काफी अप-टू-डेट नजर आ रहा है। इस तरह का डिजाइन आप प्लेन साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो बनी बनाई रेडीमेड लेस को खरीदकर भी ऐसा जाल डिजाइन बना सकती हैं। लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप जाल के आस-पास बेल स्टाइल का डिजाइन बनवा सकती हैं।
सिप्पियों के साथ एंब्रॉयडरी (Sequin Work Embroidery)
अगर आप अपने ब्लाउज को एक नया लुक देना चाहती हैं तो कुछ इस तरह से आप एंब्रॉयडरी के साथ सिप्पियों को लगा सकती हैं। ऐसी एंब्रॉयडरी आजकल काफी चलन में है और देखने में ये काफी मॉडर्न नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें : Fashion Tips : एथनिक गाउन को डिजाइन करते समय रखें इन बातों का ख्याल
बारीक शिमर डिजाइन वाली एंब्रॉयडरी (Soft Shimer Embroidery)
इस तरह का डिजाइन आप किसी शादी या बड़े फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। ऐसा ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड भी मेल जाएगा। आपको ये करीब 700 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में मिल जाएगा।
इसी के साथ अगर आपको ये साड़ी के ब्लाउज के लिए एंब्रॉयडरी वर्क वाले स्लीव्स के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे एनी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।