साड़ी, आज भी महिलाओं की पहली पसंद है। इसलिए वॉर्डरोब में सिल्क से लेकर ऑर्गेंजा तक की डिजाइनर साड़ी का कलेक्शन होता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि साड़ी ड्रेप करना एक कला है। इसलिए इस कला में हर कोई महारत हासिल नहीं कर पाता है। अगर साड़ी की सही तरीके से प्लीट्स न बनाई जाए, तो पूरा लुक खराब हो जाता है। प्लीट्स बनाने में काफी मुश्किल भी आती है। कभी एक तरफ साड़ी ज्यादा हो जाती है, तो प्लीट्स
प्रेस किए गए कपड़े देखने में बेहद अच्छे लगते हैं। ज्यादातर कपड़ों को प्रेस की जरूरत होती है। इनमें साड़ी भी शामिल है। साड़ी की प्लीट्स तब ही परफेक्ट बनेगी, जब आपने साड़ी को अच्छे से प्रेस किया हो। कुछ ऐसी साड़ी होती हैं, जिन्हें प्रेस करना जरूरी होता है। इनमें कॉटन से लेकर ऑर्गेंजा तक शामिल हैं।
क्या आप जानती हैं कि साड़ी में परफेक्ट लुक के लिए प्लीट्स की संख्या मायने रखती है। अक्सर महिलाएं यह गलती करती हैं कि जरूरत से ज्यादा प्लीट्स बना लेती हैं, जिसके कारण लुक खराब हो जाता है। 5-6 प्लीट्स काफी होती हैं। (साड़ी पहनने से जुड़े हैक्स)
इसे भी पढ़ें: सेलिब्रिटी स्टाइल परफेक्ट साड़ी ड्रेप करने के लिए इन 7 बातों का रखें ध्यान
क्या आप बिना फुटवियर कैरी किए साड़ी पहनती हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा प्लीट्स बनाने से पहले फुटवियर जरूर पहनें, ताकि आपको समझ आ जाए कि साड़ी कितनी ऊपर और नीचे पहननी है। साड़ी के साथ हाई हील्स ही पहननी चाहिए। अगर आपको यह हील नहीं पसंद, तो इसके बजाय किटन और ब्लॉक हील्स कैरी करें। (3 स्टेप्स में सीखें बांधनी साड़ी पहनना)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: 10 मिनट में साड़ी पहनने के टिप्स
प्लीट्स को सही तरीके से सिक्योर करना जरूरी होता है। इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि किस तरह की पिन लगानी चाहिए। साथ ही, कहां पर पिन लगानी है। ये दोनों चीजें बेहद मायने रखती हैं। प्लीट्स में पिन सबसे ऊपर लगाएं। आप चाहें, तो सिंपल पिन लगा सकती हैं क्योंकि यह दिखती नहीं है। इसके अलावा, आप साड़ी से मैचिंग पिन भी लगा सकती हैं। इससे साड़ी लुक अच्छा लगता है।
View this post on Instagram
क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि प्लीट्स बनाने के बाद एक तरफ से थोड़ा सा कपड़ा एक्सट्रा रह जाता है। इस कपड़े को को अगर पीछे की तरफ साड़ी के अंदर डालेंगी, तो इससे बैक की तरफ मोटा नजर आए। इसी तरह, आगे की तरफ टक करने से भी प्लीट्स खराब बनती हैं। ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है।
आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए आपको दोबारा से प्लीट्स बनानी है। अब पहली प्लीट को खोलना है। अब पहली प्लीट को बड़ा बना दें। अब सभी प्लीट्स को दोबारा से सेट करें और टक कर लें। अब प्लीट्स में एक्सट्रा कपड़ा नहीं बचेगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।