herzindagi
saree styling hacks for tall girls

लंबी लड़कियों को जरूर पता होने चाहिए साड़ी पहनने के ये हैक्स, आएंगे बेहद काम

Saree Hacks For Tall Girls: लंबी लड़कियों पर साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। अगर आप इसमें स्टनिंग दिखना चाहती हैं तो आपको ये टिप्स जरूर पता होने चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-08-18, 15:05 IST

Saree Styling Tips for Tall Girls: छोटे कद की लड़कियों के मन में साड़ी पहनते वक्त अक्सर यह ख्याल आता है कि काश वो थोड़ी-सी लंबी होतीं! वहीं जिन लड़कियों की हाइट लंबी होती है उनपर साड़ी खूब फबती है। हालांकि उनमें से कई महिलाओं को साड़ी पहनने का सही तरीका मालूम नहीं होता। अगर आपको सही फैब्रिक, रंग और स्टाइल पता हो तो आप साड़ी पर कितनी खूबसूरत लग सकती हैं, यह शायद आपको न पता हो।

साड़ी पहनने का मतलब सिर्फ 6 यार्ड के कपड़े को लपेट लेना नहीं है, बल्कि उसे सही तरह से ड्रेप करना है। साड़ी को सही तरीके से पहनना और इसे ग्रेस और एटीट्यूड के साथ कैरी करना महत्वपूर्ण है।

अगर लंबी लड़कियां इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वे साड़ी में कैसी दिखेंगी, तो उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि लंबी और पतली लड़कियां साड़ी में भी खूबसूरत दिख सकती हैं। आपको बस सही साड़ी चुननी है और उसे सही स्टाइल में पहनना है। आइए आज आपको हम ऐसे ही कुछ हैक्स बताते हैं।

सही साड़ी का सेलेक्शन है जरूरी

saree color selection

आप किस तरह की साड़ी पहन रही हैं और किन कलर्स को चुन रही हैं, यह भी बड़ा जरूरी है। कई महिलाएं अपने स्किन टोन के आधार पर रंग चुनती हैं और कुछ बोल्ड चॉइस की तरफ जाती है। साड़ी का रंग कैसा भी हो लेकिन जरूरी यह है कि आपको पता हो कि कौन-सा कलर किस तरह की वाइब देता है।

पेस्टल या व्हाइट कलर एकदम एलिगेंट और शांत वाइब्स देते हैं। डार्क कलर्स थोड़े बोल्ड और लाउड वाइब्स देते हैं। साथ ही ध्यान दें कि छोटे कद की तुलना में लंबी लड़कियों पर काफी सारे प्रिंट्स खूबसूरत लगते हैं।

बड़े प्रिंट्स उनके लंबे कद पर खूब फबते हैं। इसके साथ शरीर को थोड़ा भारी दिखाने के लिए आप हैवी एंब्रॉयडरी और क्रिस्टल एम्बेलिश्ड साड़ी पहननी चाहिए।

इसे भी पढ़ें : लंबी हाइट की लड़कियां इस तरह से करें सलवार कमीज की स्टाइलिंग, नहीं लगेंगी दीपिका पादुकोण से कम

यह विडियो भी देखें

सही हो साड़ी का मटेरियल

choose right saree fabric

अगर आप चाहती हैं कि साड़ी में आप एकदम लंबी न लगें तो आपको साड़ी के मटेरियल पर ध्यान देना चाहिए। इसलिए, उन साड़ियों को और ऐसे फैब्रिक चुनें जो आपके कर्व्स में वॉल्यूम जोड़ने का काम करें। कॉटन, जूट, रेशम और भारी जॉर्जेट चुनें। शिफॉन या साटन जैसे चिपकने वाले फैब्रिक या मटेरियल को कम चुनें। लंबी महिलाएं बनारसी या कोटा साड़ी जैसी भारी रेशमी साड़ियों में विशेष रूप से अच्छी लगती हैं (बनारसी साड़ी ड्रेप करने का तरीका)।

कैसे चुनें सही ब्लाउज

choose right blouse

यदि आप लंबी हैं, तो आपके पास एक सुंदर मिडरिफ है, जिसे आप साड़ी पहनते समय खूबसूरती से दिखा सकती हैं। शॉर्ट ब्लाउज पहनने में जरा भी संकोच न करें। लंबी लड़कियों पर हॉल्टर नेक ब्लाउज, कैप स्लीव्स ब्लाउज, ऑफ शोल्डर ब्लाउज और स्लीवलेस ब्लाउज बहुत सुंदर लगते हैं। इसके अलावा अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो भी आप स्वीटहार्ट नेक या बोट नेकलाइन पहन सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज को चुनना भी आपके लिए भी अच्छा रहेगा।

सही ढंग से करें साड़ी ड्रेप

saree draping tips

आपने भले कितने अच्छे रंग की साड़ी चुनी हो लेकिन आपका फानइल लुक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। आप किस तरह से साड़ी पहन रही हैं, यह जरूरी फैक्टर है। आपकी प्लीट्स एकदम साफ और परफेक्ट होने चाहिए। अगर आप हैवी लुक चाहती हैं तो फिर आपकी साड़ी के प्लीट्स छोटे और ज्यादा होने चाहिए। लंबी लड़कियों को अपनी नाभि के थोड़ा नीचे साड़ी बांधनी चाहिए। पल्लू को आप चाहे तो फ्लोई रखें या उसमें भी प्लीट बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : लंबी लड़कियां कुर्ती में दिख सकती हैं बेहद स्‍टाइलिश, अपनाएं ये 5 टिप्‍स


तो ये हैं वो टिप्स जो लंबी लड़कियों को साड़ी पहनते वक्त काम आ सकते हैं। आप अगर लंबी हैं और साड़ी में और भी खूबसूरत और स्टनिंग दिखना चाहती हैं तो इन टिप्स को आजमाकर जरूर देखें।

हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आएगा। इसे लाइक करें और आगे तक शेयर करने में हमारा साथ दें। हम आपकी कद-काठी के हिसाब से ऐसे ही कुछ जबरदस्त स्टाइलिंग टिप्स आपको बताते रहेंगे। फैशन संबंधी ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।