
साड़ी पहनना तो हम इंडियंस को खूब पसंद है। हालांकि सर्दियों में इसे पहनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। कई बार लड़कियां सोचती हैं कि ठंड में साड़ी पहनने से लुक अच्छा नहीं आएगा। या फिर अपने लुक को थोड़ा मॉडर्न बनाने के लिए क्या करें? इसका सबसे आसान और स्टाइलिश जवाब है जैकेट। जी हां, जैकेट को साड़ी के साथ स्टाइल करना आज का सबसे बड़ा ट्रेंड है, जिसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी खूब फॉलो कर रही हैं।
ये न केवल आपको ठंड से बचाता है, बल्कि आपके ट्रेडिशनल लुक में एक बोल्ड, इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट भी डाल देता है। आप डेनिम जैकेट से लेकर ब्लेजर और डिजाइनर एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट तक, कुछ भी ट्राई करके अपने साड़ी स्टाइल को एकदम से बदल सकती हैं। हम आपको बताएंगे कि आप साड़ी के साथ जैकेट कैसे स्टाइल कर सकती हैं। आइए जानते हैं-

समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने साड़ी को एक बिल्कुल ही रिलैक्स्ड और कैजुअल (Casual) लुक दिया है। समांथा ने साड़ी के साथ डेनिम जैकेट पेयर किया है। ये दिखने में बहुत क्लासी लग रहा है। डेनिम जैकेट पहनने का ये तरीका, जिसमें उन्होंने कफ को हल्का फोल्ड किया है, साड़ी को एक मॉडर्न अर्बन वाइब देता है। ये स्टाइल डे आउटिंग्स, कैजुअल लंच या ट्रैवल के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आपका मन भी साड़ी के साथ डेनिम जैकेट पहनने का है, तो आप इस तरह से कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Suit Set Designs For New Brides: न्यूली मैरिड के लिए परफेक्ट हैं ये सूट सेट, देखें डिजाइंस

शिल्पा शेट्टी का ये लुक साड़ी और जैकेट को एक मॉडर्न और एलिगेंट टच दे रहा है। उन्होंने न्यूड शिमरी साड़ी को स्ट्रैपलेस कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पहना है, जिसके ऊपर सेम कलर की छोटी, एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट स्टाइल की है। जैकेट को कंधों पर ढीला छोड़कर उन्होंने इस ट्रेडिशनल वियर को एक बोल्ड और फैशन-फॉरवर्ड लुक दिया है।

करीना कपूर खान ने अपने साड़ी लुक को एक पावरफुल और कॉर्पोरेट टच दिया है। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट टाई-डाई शिफॉन साड़ी को एक नॉर्मल से ब्लाउज के बजाय ब्लैक ओवरसाइज्ड ब्लेजर के साथ पेयर किया है। ब्लेजर को कंधों पर ड्रॉप करके पहनना इस लुक को बॉस लेडी वाइब देता है, जो ट्रेडिशनल मीटिंग्स या फॉर्मल इवेंट्स के लिए परफेक्ट है।

सोनम कपूर को ऐसे ही फैशनिस्टा नहीं कहा जाता है। उन्होंने अपनी साड़ी को एक हाई-फैशन, बोहेमियन टच दिया है। उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी को एक कलरफुल, कश्मीरी एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट के साथ पेयर किया है। जैकेट को कंधों पर ढीला छोड़कर उन्होंने इस लुक को ड्रामेटिक बनाया है।
इसे भी पढ़ें: मॉडर्न ब्राइड्स के पास जरूर होनी चाहिए ये 6 क्लासिक Diamond Jewellery, कभी नहीं होंगी ऑउट ऑफ फैशन, देखें तस्वीरें

कंगना रनौत ने साड़ी के साथ जैकेट को एक क्लासिक और विंटेज अंदाज दिया है। उन्होंने लाइट ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को एक नॉर्मल ब्लाउज के बजाय ब्लैक वेलवेट बॉम्बर जैकेट के साथ पेयर किया है। जैकेट पर किया गया गोल्डन और रंगीन एम्ब्रॉइडरी वर्क लुक को और भी रॉयल बना रहा है। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो साड़ी के साथ इस तरह से जैकेट स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।