Saree Hacks: साड़ी के कंधे पर ज्यादा प्लीट्स बनाना चाहती हैं? ये सिंपल हैक्स आएंगे काम

साड़ी को सेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी शेप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसकी ज्यादा प्लीट्स बनाने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकती हैं।

 
hacks to make more saree shoulder pleats

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन इन्टरनेट के जरिये नए-नए तकनीक को सीखकर इसे कई तरह से स्टाइल करते हैं। वहीं फैशन के बदलते दौर में भी साड़ी का चलन एवरग्रीन रहता है। इसमें देखने में यह काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है, लेकिन हम कई बार इसकी प्लीट्स बनाने में कई बार हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

खासकर कंधे पर हम ज्यादा प्लीट्स नहीं बना पाते हैं और इसी चक्कर में अपना पूरा लुक भी बिगाड़ लेते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं साड़ी के कंधे पर एक्स्ट्रा प्लीट्स बनाने के टिप्स ताकि आपका लुक नजर आए खूबसूरत।

ज्यादा प्लीट्स बनाने के लिए किस तरह की साड़ी चुनें?

saree pleats

साड़ी की प्लीट्स तो लगभग हर तरह की साड़ियों की बनाई जा सकती हैं, लेकिन अगर आप बिगिनर हैं और आसानी से ज्यादा प्लीट्स बनाना चाहती हैं तो पतले और प्लेन फैब्रिक की साड़ी को चुन सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फैब्रिक अगर वर्क वाला होगा तो साड़ी को कैरी कर पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लम्बे समय तक साड़ी में कम्फ़र्टेबल महसूस करने के लिए आप साड़ी के फैब्रिक के लिए सॉफ्ट कपड़े से बनी साड़ी ही चुनें।

इसे भी पढ़ें:Saree Styling Tips : साड़ी की प्लीट्स को सेट करने के ये आसान हैक्स आपके लुक में डालेंगे जान

साड़ी की ज्यादा प्लीट्स बनाने के लिए क्या करें?

कंधे पर साड़ी के प्लीट्स बनाने के लिए आप किसी भी साड़ी को चुनें, लेकिन प्लीट्स की चौड़ाई को कम से कम रखें। ऐसा करने से हर प्लीट में कम से कम फैब्रिक की लेंथ इस्तेमाल होगी और आसानी से आपको ज्यादा प्लीट्स बनाने के लिए फैब्रिक मिल जाएगा। प्लीट्स बनाने से पहले आप अपनी हाइट के अनुसार पल्लू की लेंथ को माप लें ताकि बाद में आपको दोबारा प्लीट्स न बनानी पड़े।

इसे भी पढ़ें:Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

साड़ी प्लीट्स को सेट करने के लिए क्या करें?

अक्सर साड़ी के प्लीट्स एक बार में सेट नहीं हो पाते हैं और इन्हें परफेक्ट लुक देने के लिए आप प्लीट्स बनाकर पहले उसे कपड़े प्रेस करने वाली मशीन की मदद से सेट कर सकती हैं ताकि फैब्रिक एक जगह टिका रहे। ध्यान रहे कि आप इसके लिए साड़ी और प्रेस के भीच में अखबार रखना बिल्कुल भी न भूलें अन्यथा साड़ी का फैब्रिक गर्म प्रेस पर चिपक भी सकता है। इसके लिए आप प्रेस की जगह पर हेयर स्ट्रैट करने वाले हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

अगर आपको साड़ी के ज्यादा प्लीट्स बनाने के आसान हैक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP