herzindagi
Indian wedding outfits

Velvet Sarees: विंटर वेडिंग में पहनें ऐसी वेलवेट साड़ियां, लुक दिखेगा सबसे हटके

Velvet saree designs for winter wedding: अगर आप भी विंटर वेडिंग में ठंड से बचने के साथ स्टाइल स्टेटमेंट भी सेट करना चाहती हैं, तो वेलवेट साड़ियां बेस्ट ऑप्शन होंगी। आइए देख लेते हैं वेलवेट साड़ी के ट्रेंडी डिजाइंस।
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 18:54 IST

सर्दियों के मौसम में शादी में जाते वक्त सबसे ज्यादा सोचना पड़ता है। अधिकतर लड़कियां इसी बात को लेकर परेशान रहती हैं कि आखिर विंटर वेडिंग में ऐसा क्या पहना जाए कि ठंड से भी बचाव हो जाए और लुक भी खराब न हो। दरअसल, शादियों में कोई भी महिलाएं स्वेटर नहीं कैरी करती हैं फिर चाहे उन्हें कितनी भी सर्दी क्यों न लगे। जिसकी वजह से स्वेटर कैरी करने के बाद हमने जो भी ऑउटफिट कैरी किए हैं। उनका लुक पूरा कवर हो जाता है। ऐसे में लुक भी खराब दिखने लगता है। जिसके चलते ऑउटफिट सलेक्शन में काफी समस्या होती है। यदि आप भी सर्दी के मौसम में इसी तरह की दिक्कत का सामना करती हैं तो आज हम आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन लेकर आए हैं। इस तरह की साड़ियां पहनने के बाद आपको ठंड भी नहीं लगेगी और आपका लुक स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आएगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में वेलवेट साड़ियों के यूनिक डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। यह साड़ियां विंटर वेडिंग में कैरी करने के बाद आपको गर्माहट देंगी। जिससे आपको बिल्कुल भी सर्दी का एहसास नहीं होगा। साथ ही वेलवेट साड़ी पहनने के बाद आपका लुक भी काफी गॉर्जियस नजर आएगा।

जरी वर्क एम्ब्रॉयडरी वेलवेट साड़ी

यदि आप इस विंटर सीजन में किसी शादी में शामिल होने जा रही हैं तो दिव्यांका त्रिपाठी की तरह डार्क कलर की जरी वर्क वाली वेलवेट साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। वाइन कलर की एम्ब्रॉयडरी साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके संग आप फुल स्लीव्स या वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। आप इसे वेडिंग के हर फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं। इस साड़ी के संग आप गोल्डन या एक्ट्रेस की तरह मल्टीकलर की ज्वेलरी पहन सकती हैं। साथ ही, बालों को कर्ल करके ओपन रखें और मेकअप को ग्लॉसी टच देकर खुद को प्रिटी बना सकती हैं।

divyanka tripathi velvet saree

डबल शेड वेलवेट साड़ी

आजकल इस तरह की डबल शेड वाली वेलवेट साड़ियां खूब फैशन में हैं। इनको भी आप वेडिंग सीजन में कैरी करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ियां यंग गर्ल्स खूब पसंद करती हैं। इस ब्लू और व्हाइट कलर की डबल शेड साड़ी का हाफ लुक नेट का है और पल्लू वेलवेट का है। जबकि ब्लाउज को व्हाइट रखा गया है। आप चाहे तो इसके संग फुल स्लीव्स का वेलवेट ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर पर लीव्स पैटर्न की एम्ब्रॉडयरी की गई है। आप भी इस तरह की साड़ी के संग गोल्डन ज्वेलरी और हेयर स्टाइल को बन लुक में रखें।

ये भी पढ़ें: Saree Designs: शादी में चाहती हैं न्यू लुक तो स्टाइल करें ये खूबसूरत डिजाइंस वाली वेलवेट साड़ी

double shade velvet saree

प्लेन वेलवेट साड़ी

अगर आपको विंटर वेडिंग में क्लासी और स्मार्ट टच का कॉम्बिनेशन चाहिए तो आप इस तरह की प्लेन वेलवेट साड़ी पहन सकती हैं। यह साड़ी आपकी ब्यूटी को इन्हेंस करती हैं। आजकल प्लेन साड़ियां खूब ट्रेंड में भी हैं। इस प्लेन वेलवेट साड़ी के संग हैवी वर्क वाला ब्लाउज पेयर किया गया है। साथ ही साड़ी के किनारे पर ब्लाउज के मैचिंग वर्क का काम किया गया है। इस साड़ी के संग आप बालों को स्ट्रेट करके ओपन रखें। साथ में स्टोन वर्क ज्वेलरी पेयर करें और मेकअप को न्यूड रखें।

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट के ब्लैक वेलवेट साड़ी लुक को करें केवल 2000 रुपये में रीक्रिएट, जानें कैसे?

black velvet saree

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/Myntra/meesho/fashion field/divyanka tripathi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।