जींस टॉप एक ऐसा वेस्टर्न वियर है, जिसे महिलाएं केजुअल्स में पहनना काफी पसंद करती हैं। डिफरेंट स्टाइल टॉप के साथ जींस कॉलेज से लेकर ऑफिस तक काफी अच्छी लगती हैं। यह आउटफिट का एक ऐसा ट्रेन्ड है, जो लगभग हर उम्र की महिला पर अच्छा लगता है। इतना ही नहीं, इस लुक में आप अपनी एक्सेसरीज के साथ एक्सपेरिमेंटल होकर हर दिन एक न्यू लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।
यूं तो जींस टॉप के साथ पेंडेंट या पेंडेंट की लेयरिंग की जा सकती हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा वर्सेटाइल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप डिफरेंट स्टाइल इयररिंग्स को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। जींस व टॉप के साथ चांदबाली या झूमके आदि को अवॉयड करना ही अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह ऐसे इयररिंग्स एथनिक वियर के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं। वहीं, हूप्स से लेकर डैंगल्स इयररिंग्स तक ऐसे कई इयररिंग्स हैं, जिन्हें आसानी से जींस-टॉप के साथ पहना जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही इयररिंग्स स्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो जींस व टॉप के साथ काफी अच्छे लगते हैं-
पहनें हूप्स इयररिंग्स
अगर आप जींस टॉप पहनते समय अपने लुक को एक बोल्ड टच देना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ हूप्स पहनना अच्छा विचार हो सकता है। इस लुक में आप अपनी पसंद व फेस शेप को ध्यान में रखते हुए डिफरेंट साइज हूप्स में से अपने लिए एक परफेक्ट हूप्स का चयन कर सकती हैं। इसमें गोल्डन व सिल्वर शेड को आप अपने टॉप के कलर के अनुसार सलेक्ट करें। चूंकि, हूप्स साइज में काफी बड़े होते हैं, इसलिए इन्हें पहनते समय आप हेयर को ओपन रखें। इस लुक में पोनीटेल या बन बनाने से बचें। आप चाहें तो हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-स्टाइलिश दिखने के लिए गोल चेहरे वाली लड़कियां पहन सकती हैं ये 5 तरह के इयररिंग्स
पहनें डैंगल्स इयररिंग्स
डैंगल्स इयररिंग्स एक बेहद ही वर्सेटाइल इयररिंग्स हैं, जो एथनिक से लेकर वेस्टर्न वियर के साथ अच्छे लगते हैं। अगर आप अपनी एक्सेसरीज को हाइलाइट करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी अपने लुक को एक एलीगेंट टच देना चाहती हैं, तो ऐसे में आप जींस व टॉप के साथ डैंगल्स इयररिंग्स पहन सकती हैं। अगर आप केजुअल्स में डैंगल्स इयररिंग्स पहन रही हैं तो ऐसे में सिंपल डिजाइन को ही प्राथमिकता दें।
इसे जरूर पढ़ें-ड्रॉप इयररिंग्स को डिफरेंट तरीके से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज
पहनें स्टड इयररिंग्स
अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जो बेहद ही मिनिमल एक्ससेरीज पहनना पसंद करती हैं, तो जींस व टॉप के साथ आप स्टड इयररिंग्स पहन सकती हैं। खासतौर से, अगर आप ऑफिस आदि में जींस टॉप पहन रही हैं तो उसके साथ स्टड इयररिंग्स आपके लुक को प्रोफेशनल टच ही देगा। स्टड में आप स्मॉल साइज को पहनें। आप चाहें तो अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक लाइट पेंडेंट भी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-हिना खान से लें ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ इयरिंग और नेकपीस स्टाइल करने की टिप्स
पहनें स्टेटमेंट इयररिंग्स
अगर आप जींस टॉप को किसी फंक्शन या खास अवसर पर पहन रही हैं और अपने लुक को एक डिफरेंट टच देना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ स्टेटमेंट इयररिंग्सको पहनें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ अन्य किसी एक्सेसरीज को पूरी तरह से अवॉयड करें, ताकि हर किसी का ध्यान आपकी इयररिंग्स की ओर आकर्षित हो। इसमें आप अपने आउटफिट के कलर व स्टाइल के अनुसार इयररिंग्स का कलर व पैटर्न सलेक्ट कर सकती हैं।
तो अब आप अपने जींस टॉप लुक में किस इयररिंग्स को पहनना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- pixabay, pexels
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों