ड्रॉप इयररिंग्स इन दिनों काफी चलन में हैं। आम लड़कियों से लेकर सेलेब्स तक इसे कैरी करना पसंद कर रही हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि यह कई तरह के स्टाइल में अवेलेबल हैं और इसलिए आप इसे किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप केजुअल्स में स्टड नहीं पहनना चाहती हैं तो ऐसे मे ड्रॉप इयररिंग्स पहनने पर विचार करें। यह आपके लुक को खास बनाएंगे। आप ड्रॉप इयररिंग्स की मदद से एक डेलीकेट लुक से लेकर स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं।
ड्रॉप इयररिंग्स वे हैं जो ईयरलोब के ठीक नीचे ड्रॉप करते हैं। अधिकतर, ड्रॉप इयररिंग्स में जेमस्टोन्स या बीड्स आदि की अटैचमेंट भी की जाती है, जो ईयररिंग के बेस से गिरते हैं और आपके लुक को ब्यूटीफुल बनाते हैं। हालांकि, ड्रॉप इयररिंग्स अगर इयरलोब से थोड़ा नीचे भी गिरते हैं तो भी इयररिंग्स स्थिर होता है और हिलता नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ड्रॉप इयररिंग्स को स्टाइल करने के कुछ अलग-अलग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
अगर आप एक सटल तरीके से ड्रॉप इयररिंग्स को स्टाइल करना चाहती हैं तो यह तरीका सबसे अच्छा है। आप मीडियम साइज में ड्रॉप इयररिंग्स को पहन सकती हैं। इस दौरान आप कोशिश करें कि आप मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स को ही सलेक्ट करें। खासतौर से, अगर आप ओवर ऑल व्हाइट या ब्लैक लुक कैरी कर रही हैं तो मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें:गोल्ड या डायमंड नहीं, इन ईयररिंग की मदद से निखारें अपना स्टाइल
यह विडियो भी देखें
ड्रॉप इयररिंग्स में स्मॉल साइज लुक बेहद ही एलीगेंट और ब्यूटीफुल टच देता है। अगर आप मिमिनल एक्सेसरीज कैरी करना पसंद करती हैं तो ऐसे में स्मॉल साइज ड्रॉप इयररिंग्स को पहन सकती हैं। यह ड्रॉप इयररिंग्स बस आपके ईयरलोब से ठीक नीचे ही होते हैं। केजुअल्स के लिए इस तरह के ड्रॉप इयररिंग्स (इयररिंग्स स्टाइल करने के टिप्स) पहनना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। इन्हें आप जींस-टी-शर्ट से लेकर ड्रेसेस व सूट आदि के साथ बेहद आसानी से पहन सकती हैं।
अगर आप ड्रॉप इयररिंग्स को एक स्टेटमेंट लुक में कैरी करना चाहती हैं तो इससे बेहतर आपको दूसरा ऑप्शन नहीं मिलेगा। कोशिश करें कि आप शोल्डर टच ड्रॉप इयररिंग्स को स्टाइल करें। आमतौर पर, ड्रॉप इयररिंग्स ईयरलोब के ठीक नीचे होते हैं, लेकिन एक स्टनिंग लुक के लिए आप इसकी बिग लेंथ सलेक्ट कर सकती हैं। इसमें शोल्डर टच ड्रॉप इयररिंग्स में आपको डिफरेंट कलर्स व पैटर्न आदि आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि, अगर आप शोल्डर टच ड्रॉप इयररिंग्स पहन रही हैं तो उसके साथ नेकपीस को अवॉयड करे।
इसे जरूर पढ़ें:Latest Earring Designs : अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल करें हिना खान की 10 ईयररिंग डिजाइन
इन दिनों ड्रॉप इयररिंग्स विभिन्न कलर्स में अवेलेबल हैं, इसलिए यदि आप अपने स्टाइल को एक पॉप कलर देना चाहते हैं या अपने लुक को रिफ्रेश करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप मल्टीकलर ड्रॉप इयररिंग्स को पहनें। उदाहरण के लिए, आप अपने इयररिंग्स को अपने टॉप के साथ मैच कर सकती हैं या अपने कलरफुल इयररिंग्स (वेस्टर्न लुक को बोल्ड और क्लासी बनाएंगी ये 5 ईयररिंग्स)को अपने आउटफिट का मुख्य एक्सेंट बना सकती हैं और एक डिफरेंट लुक कैरी कर सकती हैं।
यह ड्रॉप इयररिंग्स में एक ऐसा स्टाइल है, जो आपके सिंपल लुक को भी स्टाइलिश बना देगा। अमूमन ड्रॉप इयररिंग्स में नीचे स्टोन्स आदि लगाए जाते हैं। लेकिन आप कोशिश करें कि ड्रॉप इयररिंग्स में आप एक बिग साइज जेमस्टोन चुनें। आप चाहें तो डबल जेमस्टोन्स इयररिंग्स को भी सलेक्ट कर सकती हैं। यह आपके लुक को पार्टी रेडी बनाएगा।
तो अब आप ड्रॉप इयररिंग्स को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।