दिखना चाहती हैं पतली, तो दुपट्टे को सिंपल हैक्स की मदद से करें

अगर आप अपने आउटफिट के साथ दुपट्टा कैरी कर रही हैं तो उसे कुछ इस तरह स्टाइल करें कि आपको एक स्लिमिंग इफेक्ट मिले। जानिए इस लेख में।
dupatta tricks to look taller and slimmer

जब भी बात लेयरिंग की होती है तो अक्सर हम अपने आउटफिट के साथ दुपट्टा पहनना पसंद करती हैं। जहां कुछ वक्त पहले तक हम सभी सिर्फ एथनिक वियर के साथ ही दुपट्टे को स्टाइल करती थीं, वहीं अब वेस्टर्न वियर यहां तक कि फ्यूज़न लुक में भी दुपट्टे को पेयर किया जाता है। लेकिन दुपट्टे को सिर्फ कैरी कर लेना ही काफी नहीं होता है, बल्कि आपको इसे सही तरह से स्टाइल करना भी आना चाहिए।

आपको शायद पता ना हो, लेकिन एक दुपट्टा आपकी पूरी आउटफिट का लुक बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। कभी तो ये आपको एकदम ग्रेसफुल बनाता है, और कभी ऐसा लगता है जैसे बस एक्स्ट्रा कपड़ा लटक रहा है। यही वजह है कि आपको दुपट्टे ड्रेपिंग के हैक्स के बारे में पता होना चाहिए। थोड़े से स्मार्ट ड्रेपिंग ट्रिक्स से यही दुपट्टा आपको ज़्यादा स्लिम, लंबा और स्टाइलिश दिखा सकता है। सलवार सूट से लेकर जींस के साथ यह दुपट्टा कैरी करते समय आप इन ड्रेपिंग हैक्स को अपनाएं और स्लिम लुक पाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्लिम लुक पाने के लिए दुपट्टे को स्टाइल करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

वन साइड शोल्डर स्ट्रेट ड्रेप (One Side Shoulder Drape)

one shoulder dupatta drape style

अगर आप दुपट्टा स्टाइल करते समय उसमें एक स्लिम लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में वन शोल्डर स्ट्रेट ड्रेप लुक यकीनन काफी अच्छा है। इसमें एक लंबी सीधी लाइन बनती है, जिससे कद लंबा और शरीर पतला दिखता है। कमर के आस-पास कोई एक्स्ट्रा कपड़ा नहीं होता, जिससे बॉडी का शेप क्लीन और स्लीक नजर आता है। वन शोल्डर स्ट्रेट ड्रेप लुक कैरी करने के लिए आप दुपट्टे को अच्छे से प्लेट करें और एक कंधे पर पिन कर दें। आप इसे सीधा नीचे गिरने दें।

इसे भी पढ़ें:समर सीजन में आपका लुक लगेगा स्टाइलिश, जब वियर करंगी ये ड्रेसेस, देखें डिजाइंस

वेस्ट बेल्ट ड्रेप (Waist Belt Drape)

waist belt drape style

अगर आप इस तरीके से दुपट्टे को ड्रेप करती हैं तो इससे आपका लुक काफी स्टाइलिश लगता है और आपकी बॉडी को एक स्लिमिंग इफेक्ट मिलता है। इस लुक के लिए दुपट्टे का एक सिरा कंधे पर डालें और दूसरा सिरा कमर के चारों ओर लपेटें। फिर कमर पर एक पतली बेल्ट पहनें। बेल्ट कमर को उभारती है, जिससे फिगर स्लिम और शेप में दिखता है। साथ ही, दुपट्टा शरीर के पास रहता है, बाहर की तरफ फुलाता नहीं है। इससे क्लीन और स्मार्ट लुक आता है।

फ्रंट ओनली केप स्टाइल (Front-Only Cape Style)

front only drape style

फ्रंट ओनली केप स्टाइल भी यकीनन एक स्टाइलिश और एलीगेंट लुक है, जिसमें बॉडी अधिक स्लिम नजर आती है। इसके लिए दुपट्टे को पीछे से गर्दन पर रखें जैसे स्टोल, और दोनों सिरे सामने लाकर सीधा लटकाएं। इस ड्रेपिंग लुक को इसलिए भी अच्छा माना जाता है, क्योंकि सामने की सीधी लाइन बॉडी को लंबा दिखाती है। साइड और पीछे कोई वॉल्यूम नहीं होता, जिससे फिगर क्लीन और पतला लगता है।

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस से लेकर हर लड़की हो रही है पेस्टल लहंगे की दीवानी, आप भी करें ये डिजाइन ट्राई

फॉलो करें ये हैक्स भी

अगर आप दुपट्टे से स्लिम लुक पाना चाहती हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे हैक्स को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
मसलन-

  • हमेशा लाइट फैब्रिक चुनें, जैसे शिफॉन, जॉर्जेट या सॉफ्ट कॉटन आदि।
  • पेट या बाजुओं के पास भारी एम्ब्रॉयडरी या मोटे बॉर्डर से बचें।
  • दुपट्टे का रंग आउटफिट से मिलता-जुलता रखें, इससे भी आपको फायदा मिलता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, Instagram/Sonam Kapoor and Tamannah Bhatia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP