गर्मियों की शुरुआत होते ही हम इंडियन और वेस्टर्न ऑउटफिट को स्टाइल करने के तरीकों में बदलाव करने लगते हैं। ताकि हमारा लुक चिलचिलाती गर्मी में भी फैशनेबल नजर आए। दरअसल, महिलाएं तपती गर्मी में भी अपने फैशन सेंस के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं करती हैं। इस सीजन में भी वो खुद को स्टाइलिश बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। साथ ही, गर्मियों में स्टाइलिश लुक को क्रिएट करना भी एक चैलेंज होता है। वहीं अगर बात इंडियन लुक की हो तो फिर तो और भी ज्यादा सोचना पड़ता है।
यदि आप भी इस समर सीजन अपने लुक को एथनिक वियर में भी स्मार्ट बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ यूनिक ब्लाउज डिजाइन के आइडिया लेकर आए हैं। जिनको आप चिलचिलाती गर्मी पड़ने से पहले ही अपने टेलर से बनवाकर रख सकती हैं। इन ब्लाउज डिजाइन को आप ऑफिस से लेकर किसी फंक्शन में भी कैरी करके खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। ऐसे में यदि आप गर्मी के सीजन में साड़ी या लहंगे के साथ स्मार्ट और ब्रीज़ी लुक चाहती हैं, तो नीचे दिखाए जा रहे इन समर परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन पर एक बार जरूर गौर करें।
बिकिनी कट ब्लाउज
यदि आपको समर सीजन में किसी फंक्शन में जाना है तो आप अपनी साड़ी या लहंगे के संग इस तरह का बिकिनी कट ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको ग्लैमरस लुक देते हैं। इनको कैरी करने के बाद सिंपल साड़ी और लहंगों में भी आपका लुक खूबसूरत नजर आता है। इनके संग आप कोई भी चोकर नेकपीस कैरी करके अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं। गर्मियों के लिए यह ब्लाउज नेकलाइन कंफर्ट और स्टाइलिश का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
ये भी पढ़ें: Frill Blouse Design: नेट की साड़ी के साथ स्टाइल करें ये फ्रील डिजाइन वाले ब्लाउज, देखें डिजाइंस
स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज
अगर आपको गर्मियों में साड़ी के संग कोई स्टाइलिश नेकलाइन ट्राई करना है तो आप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज साड़ी के संग स्टिच करा सकती हैं। इनको कोई भी टेलर आसानी से बना भी देता है। ब्रॉड शोल्डर वाली महिलाओं के लिए यह ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन होते हैं। इनके संग आप कोई भी स्लीक सा नेकलेस पहनकर अपना लुक ब्यूटीफुल बना सकती हैं।
डीप वी नेक ब्लाउज
समर सीजन में यदि आप अपना लुक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो डीप वी नेकलाइन वाले ब्लाउज जरूर बनवाएं। यह फ्लोरल प्रिंट लहंगे और साड़ी दोनों तरह के ब्लाउज संग स्मार्ट लगते हैं। यंग गर्ल्स के लिए ऐसे नेकलाइन वाले ब्लाउज फर्स्ट चॉइस रहते हैं। इन ब्लाउज में आपको बिल्कुल गर्मी का एहसास नहीं होता है। आप चाहे तो इनकी पाइपिन पर कोई पतली सी लेस भी लगवा सकती हैं। इसके संग आप कोई भी पेंडेंट नेकलेस पहनकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Blouse Designs: पार्टी या वेडिंग, हर जगह के लिए परफेक्ट हैं ये रेडीमेड गोल्डन ब्लाउज, देखें डिजाइंस
यदि आपको भी हमारे यह ब्लाउज डिजाइन पसंद आए हो तो आप इनको जरूर बनवाएं और अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/myntra/Bhumi pednekar/pragya Jaiswal/Nushrratt Bharuccha/Swtantra/Bhavyam
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों