सावन महीने के पहले दिन से पहनना शुरू कर दें ये 4 डेली वियर बिछिया, पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती

सावन के महीने में आप अपने पैरो की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस तरह की खूबसूरत बिछियां पहनना शुरू कर दें। यह आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।  
image

हर साल की तरह इस साल भी सावन का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने में अधिकतर महिलाएं भगवान शिव की पूजा आराधना करती है और व्रत रख सोलह सिंगार करती है। अगर आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं और इस साल सावन के महीने को यादगार बनाना चाहती है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको सावन के दौरान पहनने के लिए कुछ लेटेस्ट बिछिया डिजाइन बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती है।

जिरकॉन टो रिंग

सावन के महीने में अगर आप साड़ी पहन रही है या फिर कोई अनारकली सूट ट्राई करने वाली है, तो हर आउटफिट के साथ आप इस खूबसूरत जिरकॉन टो रिंग को ट्राई कर सकती है। इस तरह की बिछिया डिजाइन न सिर्फ आपके लुक को खास बनाएगी, बल्कि यह आपके पैरों की खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकती है। इस बिछिया को आप सुनार के यहां बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती है।

1 - 2025-07-04T133426.244

खूबसूरत ग्रीन स्टोन सिल्वर बिछिया

इस साल सावन के महीने में डिफरेंट लुक क्रिएट करने का सोच रही है और अपने आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज भी ट्राई करना चाह रही है, तो अब आपके लिए यह खूबसूरत ग्रीन स्टोन सिल्वर बिछिया डिजाइन भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसे आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ शामिल कर अपने पैरों को खूबसूरत बना सकती है।

2 - 2025-07-04T133423.009

यह भी पढ़ें:Floral Print Dresses For Women: शादी में रखी है फ्लोरल प्रिंट थीम, तो ये आउटफिट्स आएंगे आपके काम

खूबसूरत स्टोन बिछिया डिजाइन

सावन के महीने में पहनने के लिए अगर आप डेली वेयर बिछिया डिजाइन देख रही है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस खूबसूरत स्टोन बिछिया को भी अपने पैरों में पहन सकती हैं। यह बिछिया सावन के महीने में आपके लुक को गॉर्जियस और एलिगेंट टच देने में बेहद मदद करेगी। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

4 - 2025-07-04T133417.037

फ्लोरल बिछिया डिजाइन

यही नहीं आप अपने सावन लुक को खास और खूबसूरत बनाने के लिए अपने किसी भी एथनिक ऑउटफिट के साथ इस खूबसूरत फ्लोरल बिछिया डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसे आप चांदी में सुनार के यहां बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ऐसी डिजाइन आपके पैरों को खूबसूरत बनाने में मदद करेगी।

3 - 2025-07-04T133430.985

यह भी पढ़ें:Floral Print Shirt: ये 4 फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट देंगे आपको क्लासी लुक, देखें डिजाइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit -silvermerc/kushals

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बिछिया कब बदलनी चाहिए?

    हरियाली तीज, करवा चौथ, हरतालिका तीज या नवविवाहित जीवन के पहले साल के सावन में या किसी भी त्यौहार पर बदल सकती हैं.